Shehzada Movie Review : कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म को मिली दमदार ओपनिंग
फैंस को कितनी आएंगी पंसद !
Shehzada Movie Review : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हो गई है। फिल्म शहजादा शुक्रवार यानी आज 17 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कार्तिक की शहजादा को एक बड़े पैमाने पर मनोरंजन के रूप में प्रस्तुत किया गया है। रोहित धवन निर्देशित, कृति सनोन अभिनीत, वर्ष की उनकी पहली रिलीज़ है। उन्हें आखिरी बार फ्रेडी नामक एक थ्रिलर में देखा गया था।
शहजादा के शुरुआती रिव्यू सामने आए
कार्तिक की शहजादा को एक बड़े पैमाने पर मनोरंजन के रूप में प्रस्तुत किया गया है और इसमें रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और अंकुर राठी भी हैं। उन्होंने पिछले साल दो रिलीज़ देखीं, भूल भुलैया 2 और फ्रेडी। फिल्म में दमदार कॉमेडी कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के शुरुआती रिव्यू सामने आ गए हैं। दर्शकों के अनुसार शहजादा एक अच्छी कॉमेडी फिल्म है। फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। दर्शकों का मानना है कि फिल्म को वह अकेले दम पर हिट बनाने वाले हैं।
कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन स्टारर शहजादा रिलीज के पहले दिन 6-10 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। दर्शकों के अनुसार कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा कॉमेडी और एक्शन का दमदार मेल है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन की फिल्म शहजादा को फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। दर्शकों का मानना है कि फिल्म फैमिली के साथ देखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें-
* अजमेर में दिल दहलाने वाला हादसा - आग की चपेट में आए दस मकान
* Alia Bhatt ने शेयर की बच्ची की तस्वीर, फैंस बोले क्या ये राहा कपूर है?
* गोरखपुर में कलाश यात्रा के दौरान भगदड़, हाथी ने लोगों को कुचला
* WhatsApp ने लॉन्च किए तीन नए धांसू फीचर्स
* Dating App - डेटिंग ऐप 'दोस्त' की शिकार हुई महिला
* 22 साल के लड़के ने 40 की महिला को बनाया गर्लफ्रेंड, पति ने शादी को कहा तो बोला 'बूढ़ी है'
* किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं जया किशोरी की फीस, जानिये अपनी कमाई का क्या करती हैं
* प्रेमी जोड़े ने होटल में की खुदकुशी, शादीशुदा लड़की आई थी कुंवारे लड़के के साथ
* पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए इंजीनियर ने हैक किया पासपोर्ट वेरिफिकेशन सिस्टम
* IND vs AUS: आखिरी पल में बदलना पड़ा होटल, दो बड़े कारण
* Indian Bank SO Recruitment 2023 - उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
* Scholarship Scam को लेकर कई शहरों में ED की Raid
* Nikki Yadav Murder Case : निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा
* देवा ठाकुर बोलीं- वर्दी की गरिमा भूला, अफसरों की बेइज्जती की, पत्नी पर रिश्वत के आरोप