Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें
- बदमाशों ने कनपटी पर तानी पिस्टल
Haryana News: हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी थाना में आने वाले गांव नेहरू नगर में गांव के सरपंच पर मंगलवार देर शाम बदमाशों ने हमला बोल दिया। सरपंच की कनपटी पर बंदूक रखकर बदमाशों ने मारपीट की। बदमाशों ने चुनाव में हुए खर्च को देने की मांग रखी। सरपंच ने पड़ोसी के घर घुसकर अपनी जान बचाई।
चुनाव में हुए खर्च को देने की मांग
शिकायत में सरपंच सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वह गांव की आंगनबाड़ी में खड़ा हुआ था। तभी गांव का निखिल उर्फ जागे व बिजेंदर उर्फ बिरजू निवासी भूगारका दोनों उसके पास आए और कहने लगे सरपंच बनने का मजा सिखाते हैं। यह कहकर जागे उर्फ निखिल ने एक देसी कट्टा निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दिया और चुनाव में हुए खर्च को देने की मांग करने लगे।
घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश
वह डर के मारे भागकर पड़ोसी के घर में छिप गया। बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। शोर सुनकर गांव का सुरेंद्र वहां पहुंच गया तो बदमाश उसे भी मारने पीटने लगे। और वह दरवाजा खोल कर पीछे के रास्ते से भागकर अपने घर में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उन दोनों ने उसके मकान का दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश की।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
जिसके बाद यहाँ गांव के लोग इकठा हो गए और दोनों बदमाश वहां से भाग गए। जिसके बाद नांगल चौधरी CHC में वह दाखिल हुआ और इलाज़ के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Joshimath Crisis: जोशीमठ में जमीन धंसने का सच!
ये भी पढ़ें : Joshimath : संकट की वजह से लोगों के घरों पर लगे लाल निशान