Haryana Government: प्रदेश में अब नहीं चलेंगे 15 साल पुराने Petrol,10 साल पुराने Diesel वाहन, चलाने पर होगी .......

Haryana Government Big Decision: हरियाणा की हवा को साफ करने के लिए हरियाणा सरकार ने अब कमर कस ली है। मनोहर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तय किया है कि प्रदेश में अब 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल के वाहन नहीं चलेंगे।
Haryana Government Big Decision: हरियाणा की हवा को साफ करने के लिए हरियाणा सरकार ने अब कमर कस ली है। मनोहर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तय किया है कि प्रदेश में अब 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल के वाहन नहीं चलेंगे। अब अगर प्रदेश में इनसे ज्यादा पुराने वाहनों को चलाते हुए कोई भी चालक पकड़ा गया तो अब उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। आज मंत्रिमंडल की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में लिए गए फैसलों की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि पुराने वाहन को स्क्रेप करके नया वाहन लेने पर नागरिक को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। बता दें कि पहले एनजीटी के नोटिस पर डीजल चालित 10 साल पुराने व पेट्रोल चालित 15 साल पुराने ऑटो पर सिर्फ गुरुग्राम में ही यह प्रतिबंध लागू था।
ये भी लिए गए फैसले
मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले के साथ-साथ 15 साल के पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध, 10 साल के डीजल वाहनों पर प्रतिबंध,स्क्रैप पॉलिसी के तहत टैक्स में छूट, वाहनों के VIP नंबर के लिए नीलामी का प्रावधान,किसानों के लिए पार्टनरशिप पॉलिसी, पॉलिसी में किसानों को 50% प्रॉफिट व विधायकों को ड्राइवर भत्ता ₹20,000 किया गया,आयुष चिकित्सकों की भर्ती को भी कैबिनेट ने मंजूरी जैसे कई ऐसे अहम फैसले लिए गए।
Read More: सिरफिरे आशिक की धमकी........ उठा ले जाऊंगा फिर तेरे साथ ......
Read More: पहले फेसबुक पर शादीशुदा महिलाओं से दोस्ती कर संबंध बनता फिर करता ........
Read More: धर्म छुपाकर महिला से दोस्ती कर किया दुष्कर्म फिर बनाई अश्लील वीडियो, यहीं न रुकी दरिंदगी
Read More: Anjali Arora Night Video: MMS Leak के बाद इस तरह आईं नजर सुनसान सड़क पर, देखे वीडियो