Agra: बच्चे लिपटकर रोये तो पसीजा माँ का दिल, प्रेमी को ठुकरा दिया, बोली- रहूंगी पति के साथ

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

Agra: बच्चे लिपटकर रोये तो पसीजा माँ का दिल, प्रेमी को ठुकरा दिया, बोली- रहूंगी पति के साथ

Agra: बच्चे लिपटकर रोये तो पसीजा माँ का दिल, प्रेमी को ठुकरा दिया, बोली- रहूंगी पति के साथ


(K9 Media) 

बाह से लापता महिला पंजाब के भटिंठा में अपने प्रेमी के साथ मिली। पुलिस उसे थाने लेकर आई। यहां बच्चे उसे लिपटकर खूब रोये, जिससे उसका दिल पसीजा। प्रेमी को छोड़ पति के साथ घर चली गई। मां की ममता के सामने एक महिला ने प्रेमी को ठुकरा दिया और अपने घर लौट आई। मामला आगरा के बाह का है। घर से 25 अगस्त को बाजार में चप्पल खरीदने को निकली विवाहिता को पुलिस ने पंजाब के भटिंठा से बरामद कर लिया है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी, अब पति के साथ रहूंगी। पुलिस ने उसे पति के सुपुर्द कर दिया है। जयपुर के एक होटल में बतौर हेल्पर काम करने वाले पति ने बाह थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि पत्नी दुधमुंहे बेटे समेत चार बच्चों को छोड़कर लापता हो गई है। इंस्पेक्टर बाह संजीव शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। लोकेशन पंजाब के भटिंठा में मिलने पर पुलिस की टीम भेजी। टीम ने महिला को एक युवक के साथ बरामद किया। जानकारी पर पति बच्चों को लेकर थाने पहुंच गया। थाने में दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेते ही महिला की आंखें छलक पड़ी। बाकी तीनों बच्चे भी उससे लिपट कर घर चलने की जिद करने लगे। जिस पर महिला का प्रेमी को छोड़कर पति के साथ जाने को तैयार हो गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी। अब पति के साथ रहूंगी। पुलिस ने महिला के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National