सोनीपत की इस यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड को सूटकेस में डालकर ले जा रहा था ब़ॉयज हॉस्टल, ऐसे हुआ खुलासा, देखें वीडियो

हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा की सोनीपत की OP जिंदल यूनिवर्सिटी में 1 स्टूडेंट ट्रैवल बैग के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड को छुपाकर बॉयज हॉस्टल ले जा रहा था। लेकिन वह गेट पर चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जब बैग के भारी होने के कारण रास्ते में हैंडल टूट गया और बैग से आवाज आई जिसके बाद सिक्योरिटी ने जांच की तो उसके अंदर से युवती निकली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। उसमें बैग की चेन खोलने के बाद युवती बैग से बाहर निकलते हुए दिख रही है।यह मामला सोनीपत की नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। शुरुआती जानकारी में पता चला कि जो स्टूडेंट बैग लेकर आया, यह उसी की गर्लफ्रेंड थी। युवती भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उसके साथ 2 और लड़कियां भी थीं।
सोनीपत की जिंदल यूनिवर्सिटी में लड़का अपनी GF को बॉयज हॉस्टल में ले जाने के लिए सुटकेस का सहारा लेता है. मौके पर गार्ड पकड़ लेती है तो खुलासा होता ह pic.twitter.com/vrBony6sfs
— Gourav Sagwal (@guriisagwal) April 12, 2025
बता दें कि यूनिवर्सिटी में बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं है। यूनिवर्सिटी सोर्सेज के मुताबिक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने गर्लफ्रेंड को साथ रखने के लिए यह आइडिया अपनाया। वह चोरी छिपे गर्लफ्रेंड को अपने साथ ही बॉयज हॉस्टल में रखना चाहता था। फिर इसी तरह ट्रैवल बैग में ही उसे बाहर निकाला जाना था।