हरियाणा में ACB का बड़ा बड़ा एक्शन, पूर्व पार्षद 4 लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट

हरियाणा के कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पूर्व पार्षद को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वह DC को रुपए देने के नाम पर व्यापारी से ज्यादा रुपए मांग रहा था। व्यापारी को डर दिखाया था कि यदि पैसे नहीं दिए तो कार्रवाई पक्की समझो। इसके बाद व्यापारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो से उसे पकड़वा दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सेक्टर-19 निवासी कमल मित्तल के रूप में हुई है। आरोपी RTI और सीएम विंडो पर शिकायतें करके और समझौता करने की एवज में रुपए लेता था। टीम यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वह किन अधिकारियों के संपर्क में था और अब तक कितने रुपए ऐंठ चुका था