मौसम विभाग का अलर्ट जारी, लोगों को दी सतर्क करने की सलाह, देखें पूर्वानुमान

हरियाणा व दिल्ली के कुछ इलाकों में 18 अप्रैल की रात को आंधी और बारिश होने से लोगों को बीते शुक्रवार व शनिवार को गर्मीसे राहत तो मिली लेकिन एक बार फिर से मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. विभाग के अनुसार अब से 24 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने कहा है कि 20 अप्रैल को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 अप्रैल को तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों में दौरान तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और तेज हवा से बचने की सलाह दी है. पानी का सेवन पहले की तुलना में ज्यादा करें.