हरियाणा में इन दिनों Heat Wave का बड़ा अलर्ट जारी, बाहर न निकलें

हरियाणा में जैसे-जैसे मौसम साफ हो रहा है ठीक वैसे ही तापमान में बढोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
Heat Wave का अलर्ट
मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है। विभाग ने हरियाणा 16 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच हरियाणा में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि बीते दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद अब हरियाणा के 18 जिलें भयकंर लू की चपेट में आने वाले है।
विभाग ने 16 से 18 अप्रैल के दौरान झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेव का दूसरा राउंड की चेतावनी जारी की है।
मौसम विशेषज्ञों की सलाह
डॉ. चंद्र मोहन समेत कई मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि हीट वेव (Heat Wave Precautions) के दौरान खुद का विशेष ध्यान रखें। कोशिश करें कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें। हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें और पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं।
बाहर जाते वक्त सिर को कपड़े या कैप से ढक कर रखें। अगर कोई व्यक्ति ज्यादा पसीना आने चक्कर आने या थकावट महसूस करता है तो तुरंत छांव में जाए और ठंडा पानी पिए। गंभीर हालत में डॉक्टर से संपर्क करें।