Project Cheetah: भारत में चीतों को बसाने का दूसरा अध्याय शुरू

कूनो नेशनल पार्क में पहुंचे 12 और चीते
Project Cheetah: भारत में चीतों को फिर से बसाने के इतिहास में दूसरा अध्याय आज शुरू हो चुका है। नामीबिया से आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए जाने के पांच महीने बाद दक्षिणअफ्रीका से 12 चीते लाये जा चुके है। चीतों को लेकर शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुआ वायुसेना विमान आज सुबह 10 बजे ग्वालियर के महाराजपुरा एयर टर्मिनल पहुंच चूका है।
सुबह 11 बजे तक तीन हेलीकाप्टर चीतों को लेकर कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह चीतों को क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे।
पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद
शिवराज चौहान ने कहा ''कूनो नेशनल पार्क में आज चीतों की संख्या बढ़ने वाली है। मैं पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद करता हूं यह उनका विजन है। कूनो में 12 चीतों का पुनर्वास किया जाएगा उसके बाद चीतों की संख्या 20 हो जाएगी।
जानें पांच बड़ी बातें
1. दक्षिण अफ्रीका और भारत की सरकारों ने भारत में चीतों को फिर से लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
2. चीता 1952 में भारत से विलुप्त हो गया था।
3. भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर कार्गो विमान दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर भारत आ रहा है।
4. फिंदा गेम रिजर्व से 3, तस्वालू कालाहारी रिजर्व से 3, वाटरबर्ग बायोस्फीयर से 3, क्वांडवे गेम रिजर्व से 2 और मपेसू गेम रिजर्व से 1 चीतों को उपलब्ध कराया गया है।
5. 12 चीतों के आयात के बाद अगले आठ से 10 वर्षों के लिए सालाना 12 चीतों को स्थानांतरित करने की योजना है।
ये भी पढ़ें-
* Nikki Yadav Death Case: पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग, पूरा परिवार हत्या में शामिल
* आधी हुईं AC की कीमतें! भरा पड़ा है स्टॉक, गर्मियां आने से पहले ही खरीदा तो होगी भारी बचत
* चरित्रहीन महिलाओं की पहचान करने के ये हैं आसान टिप्स, जानें क्या इशारा करते हैं आचार्य चाणक्य
* Shehzada Movie - फिल्म शहजादा के लिए अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस क्यों लौटाई ?
* कोर्ट मैरिज के बाद पति का हाथ थामे ढोल की ताल पर जमकर डांस करती दिखीं स्वरा भास्कर
* Twitter Office Closed in India- एलन मस्क ने ट्विटर के 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद
* Nikki Yadav Murder Case Updates : पुलिस ने जुटा लिए सारे अहम सुराग और सबूत
* पंजाब में आप विधायक को क्लीन चिट देने से मचा बवाल - विपक्ष ने लगाया सरकार पर बेईमानी करने का आरोप
* Shehzada Movie Review : कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म को मिली दमदार ओपनिंग
* अजमेर में दिल दहलाने वाला हादसा - आग की चपेट में आए दस मकान
* Alia Bhatt ने शेयर की बच्ची की तस्वीर, फैंस बोले क्या ये राहा कपूर है?