ED के टारगेट पर अब पंजाब
सिरसा की शिकायत पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
Punjab News : दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने रविवार 27 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया से पहले भी पूछताछ की है। पंजाब में भी इसी नीति को लागू किया गया। जिसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ED पंजाब का रुख भी कर सकती है।
दिल्ली में एक्साइज़ पॉलिसी के ज़रिए हज़ारों करोड़ों रुपये का शराब घोटाला करने के बाद @AamAadmiParty ने पंजाब में भी यही पॉलिसी लागू करके same घोटाला किया
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 28, 2023
12 सितंबर 2022 को मैंने ED और CBI में पंजाब के इस घोटाले के ख़िलाफ़ अपनी Complaint दर्ज करवाई@ANI @republic @PTI_News pic.twitter.com/rINadxWjCT
जानकारी के मुताबिक, BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसकी तरफ इशारा किया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में लागू की गई एक्साइज पॉलिसी के बारे में बताया। इतना ही नहीं, वह बीते साल ED को इस बारे में शिकायत भी भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि ED उनकी शिकायत के बाद कई अधिकारियों को सम्मन भेज चुकी है। उनका अनुमान है कि जल्द ED इस पर कार्रवाई कर सकती है। शराब माफिया ने हजारों करोड़ों रुपए इकट्ठा किए और आज मनीष सिसोदिया जेल में हैं। इसी तरह पंजाब में भी किया गया है।
ये भी पढ़ें-
* गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा
* Pulwama News : 48 घंटे के अंदर कश्मीरी पंडित के हत्यारे को किया ढेर
* शुभमन गिल ने जड़ा था शतक, केएल राहुल की जगह ओपनिंग का मौका
* न्यूजीलैंड ने कर दिया कमाल, फॉलोऑन के बाद जीत लिया मैच
* Pakistan : पाकिस्तान आर्थिक संकट में, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ दे सकते हैं इस्तीफा
* Sidhu Moose Wala : पंजाब पुलिस की सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दूसरी बड़ी लापरवाही