Sidhu Moose Wala : पंजाब पुलिस की सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दूसरी बड़ी लापरवाही
Sidhu Moose Wala : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टरों में शामिल मंदीप तूफान मनमोहन सिंह और केशव के बीच रविवार शाम खूनी झड़प हो गई, जिसमें गैंगस्टर मंदीप तूफान और मनमोहन की मौत हो गई। पहले खूंखार गैंगस्टर दीपक टीनू पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। अब जेल में बंद केस के दो अहम आरोपियों की गैंगवार के दौरान हत्या हो गई। सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस ने 36 आरोपियों को नामजद कर उन्हें पकड़ने की बात कही थी। अब इस केस में पुलिस की दो बड़ी नाकामियां भी सामने आई हैं।
बड़ी लापरवाही गोइंदवाल जेल में सामने आई
तगड़ी घेराबंदी और कई राज्यों की पुलिस की मदद से टीनू को पूरे 18 दिन बाद राजस्थान के अजमेर से दोबारा पकड़ा गया। ये लापरवाही तब हुई थी, जब पुलिस जानती थी कि टीनू 2017 में पेशी के वक्त पंचकूला से भाग चुका था। गैंगस्टर टीनू 1 अक्टूबर 2022 को हिरासत से भाग निकला था। इसमें मानसा के इंस्पेक्टर प्रीतपाल की मिलीभगत सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस की दूसरी बड़ी लापरवाही गोइंदवाल जेल में सामने आई। पंजाब के हाई प्रोफाइल मर्डर केस के आरोपियों मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना पर नजर ही नहीं रख पाए। पुलिस को जेल में दो गैंग के बीच चल रही दुश्मनी की भी खबर नहीं थी। नतीजा यह हुआ कि 26 फरवरी 2023 को दोनों की हत्या हो गई।
ये भी पढ़ें-
* पंजाबी यूनिवर्सिटी में हुआ स्टूडेंट का कत्ल
* हरियाणा के नारनौल में एक उजड़ कुएं में मिला कंकाल
* Delhi Chief Minister Manish Sisodia : सिसोदिया की गिरफ्तारी केजरीवाल के लिए जी का जंजाल