कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, महिला ने उन्हीं के रिवाल्वर से चलाई गोलियां

जाने पूरा मामला
Punjab News : तरनतारन के पट्टी में बड़ी दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, तरनतारन में कांग्रेस सरकार के समय मार्केट कमेटी पट्टी के पूर्व चेयरमेन रहे मेजर सिंह धारीवाल की आज एक महिला ने गोलियां मार मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक वह बीते 11 बजे के करीब मैरिज पैलेस एसजीआई. सांगवां गांव में मौजूद थे। गोली मारी जाने जे बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत
मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें दो गोलियां लगी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब मेजर सिंह अपने अपने रिजॉर्ट मैरिज पैलेस SGI गांव संगवां में मौजूद थे। वह अपने कर्मचारियों के साथ पैलेस में बैठ हिसाब कर रहे थे। तभी अमनदीप कौर नाम की एक महिला पैलेस में पहुंची। कुछ कहा-सुनी हुई और अमनदीप कौर ने पूर्व चेयरमैन की पिस्टल उठा गोलियां चला दी। मेजर सिंह को सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थाना सिटी पट्टी की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
* हरियाणा के नारनौल में एक उजड़ कुएं में मिला कंकाल
* Delhi Chief Minister Manish Sisodia : सिसोदिया की गिरफ्तारी केजरीवाल के लिए जी का जंजाल
* Agneepath Scheme : दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाएं कीं खारिज