महिला जेल वार्डर 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, महिला बंदी को सुविधा के बदले मांगी थी घूस
एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने नीमका स्थित फरीदाबाद जेल में तैनात एक महिला जेल वार्डर को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जेल वार्डर ने जेल में बंद एक महिला बंदी से सुविधा के बदले रिश्वत की मांग की थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-2 बल्लभगढ, फरीदाबाद निवासी जितेंद्र धनखड़ ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि जेल में बंद उसकी रिश्तेदार नेहा को सुविधाएं देने के एवज में आरोपी महिला जेल वार्डर सुदेश शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी।
जितेंद्र धनखड़ ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। एंटी करप्शन ब्यूरो की डीएसपी मीना कुमारी के नेतृत्व एक टीम गठित कर नीमका जेल पहुंची। शिकायतकर्ता जितेंद्र ने महिला हेड कांस्टेबल को फोन कर बाहर बुलाया। आरोपी महिला ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, इशारा मिलते ही ब्यूरो की टीम ने महिला जेल वार्डन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी महिला जेल वार्डर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-
* Sachin Shroff Wedding Photos : 'TMKOC' फेम सचिन श्रॉफ ने चांदनी कोठी के साथ की दूसरी शादी
* Kareena Kapoor Throwback Photos : 14 साल बाद सामने आई करीना कपूर के लुक टेस्ट की UnSeen तस्वीरें
* Umesh Pal Death Case: हत्याकांड में शामिल 4 हमलावरों की हुई पहचान
* योगेश्वर दत्त कर रहे पहलवानो के साथ धोखा : विनेश फौगाट
* Haryana News: हरियाणा के इस जिले में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद, जानें क्या है पूरा मामला