Umesh Pal Death Case: हत्याकांड में शामिल 4 हमलावरों की हुई पहचान

  1. Home
  2. Crime

Umesh Pal Death Case: हत्याकांड में शामिल 4 हमलावरों की हुई पहचान

umesh pal death case

7 गोलियां मारीं.... 6 हुई आरपार, बम से भी किया हमला 


Umesh Pal Death Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 4 हमलावरों की पहचान कर ली गयी है। CCTV फूटेज में हमले में शामिल बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद, अतीक का करीबी बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और मोहम्मद गुलाम की पहचान हुई है। ये चारों प्रयागराज के रहने वाले हैं। इस हमले में कुल 7 लोग शामिल थे। ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी STF अमृत अभिजात ने प्रयागराज में डेरा डाल दिया है।

स्पेशल टॉस्क फोर्स और SOG की टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में देर रात छापा मारकर अतीक अहमद के करीबी शूटर मोहम्मद गुलाम के 3 गुर्गों को कस्टडी में लिया। हमले के बाद तीनों मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छिपे हुए थे।

umesh pal death case suspect

STF ने इनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए। अब तक अतीक के बेटों सहित 20 से ज्यादा संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। अतीक का लड़का असद पुलिस की पकड़ से बेहद दूर है। उसे इस शूटआउट का मास्टर माइंड कहा जा रहा है।

उमेश पाल का शनिवार काे पोस्टमॉर्टम हुआ। उसको कुल 7 गोलियां मारी गईं। नजदीक से फायर होने की वजह से 6 गोलियां उसके शरीर को छलनी कर आर-पार हो गईं जबकि एक गोली उसके शरीर में ही फंसी रह गई। डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कुल 13 चोट के निशान बताए हैं।

सभी गोलियां ऑटोमेटेड पिस्टल से मारी गई। कहा जा रहा है हमलावरों ने उमेश पाल पर बम से भी हमला किया था। बम उसे न लगकर गली की दीवार पर लग गया। बम इतना शक्तिशाली था कि दीवार का प्लास्टर टूट गया। बम और गोलीबारी में उमेश पाल की आंत भी फट गई थीं।

ये भी पढ़ें-

* Marvia Malik Attack : पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर पर जानलेवा हमला, अंधाधुंध फायरिंग में बाल-बाल बची जान

योगेश्वर दत्त कर रहे पहलवानो के साथ धोखा : विनेश फौगाट

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद, जानें क्या है पूरा मामला

गुरुग्राम में जी-20 की मेजबानी का साल भर दिखना चाहिए जोश - डिप्टी सीएम

Pakistan: भीड़भाड़ वाले इलाके में ब्लास्ट, मोटरसाइकिल पर लगाया गया IED

Delhi Liquor Policy : पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे सिसोदिया

Around The Web

Uttar Pradesh

National