मैच से पहले बल्लेबाज केएल राहुल पहुंचे महाकाल मंदिर, पत्नी अथिया शेट्टी संग लाइन में लग किये महाकाल के दर्शन
देखिए तस्वीरें
KL Rahul Athiya Shetty Ujjain Temple : इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम को 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। मैच से पहले बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकालेश्वर के दरबार में माथा टेका। युगल का एक वीडियो अब इंटरनेट पर आना शुरू हो गया है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी भस्म आरती में भी शामिल हुए। दोनों ने महाकाल का आशीर्वाद लिए। तीसरा टेस्ट बुधवार, 01 मार्च को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में शुरू होगा। दरअसल, पहले दो मैचों में भारत ने ताकतवर ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी।
. @klrahul & @theathiyashetty visited at shree mahakaleshwar jyotirling ujjain ❤🙏#KLRahul pic.twitter.com/qyfJOmWn3T
— KLRAHUL TRENDS™ (@KLRahulTrends_) February 26, 2023
दोनों मैचों में स्पिनरों और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। हालांकि भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। दोनों ने करीब 2 घंटे तक महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर तड़के होने वाली भस्म आरती का दर्शन लाभ लिया। दोनों लाइन में लगकर गर्भगृह पहुंचे यहां करीब 10 मिनिट तक पूजन-अर्चन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अथिया बेहद सादगी पूर्ण तरीके से साड़ी में नजर आईं तो वही केएल राहुल धोती व सोला पहनकर दर्शन करने पहुंचे थे।केएल राहुल और अथिया शेट्टी की 23 जनवरी को शादी के बधन में बंधे थे। महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद दोनों पुजारियों के पास पहुंचे, यहाँ दोनों ने पुजारियों से भी आशीर्वाद लिया।
ये भी पढ़ें-
* Sachin Shroff Wedding Photos : 'TMKOC' फेम सचिन श्रॉफ ने चांदनी कोठी के साथ की दूसरी शादी
* Kareena Kapoor Throwback Photos : 14 साल बाद सामने आई करीना कपूर के लुक टेस्ट की UnSeen तस्वीरें
* Umesh Pal Death Case: हत्याकांड में शामिल 4 हमलावरों की हुई पहचान
* योगेश्वर दत्त कर रहे पहलवानो के साथ धोखा : विनेश फौगाट
* Haryana News: हरियाणा के इस जिले में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद, जानें क्या है पूरा मामला