हरियाणा के नारनौल में एक उजड़ कुएं में मिला कंकाल

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा के नारनौल में एक उजड़ कुएं में मिला कंकाल

dead body in well

खोपड़ी मिली अलग, जाने पूरा मामला


हरियाणा के नारनौल में जल महल के रास्ते नांगल चौधरी रोड के पास एक करीब 10 से 15 फुट गहरे सुनसान उजड़ कुएं में कोई कंकाल पड़ा हुआ मिला है। जिस की सुचना लोगो ने पुलिस को दी, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कंकाल को कुएं से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस के अनुसार कंकाल का धड़ से सर अलग पड़ा हुआ था और एक रस्सी भी पड़ी हुई थी। 

कंकाल को कुएं से निकाल, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला हरियाणा के नारनौल नांगल चौधरी रोड के पास का है। जहां पर एक उजड़ कुएं में नर कंकाल मिला। जिस से लोग डरने लगे। ऐसे में वह लोगो की भीड़ इकठी हो गई। कुछ आसपास के लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस के आने के बाद कंकाल को कुएं से निकलवा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कंकाल के पास कुछ कपड़े भी पड़े हुए मिले हैं। एक कपड़ा कंकाल के ऊपर भी ढका हुआ दिखाई दे रहा है। मामले में आगे की जांच चल रही है। 

ये भी पढ़ें-

Delhi Chief Minister Manish Sisodia : सिसोदिया की गिरफ्तारी केजरीवाल के लिए जी का जंजाल

Sunny Deol- Ameesha Patel : 'गदर 2' की रिलीज से पहले दिखा तारा-सकीना का जलवा, अवॉर्ड फंक्शन में पोज़ दिया एक साथ

Agneepath Scheme : दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाएं कीं खारिज

महिला जेल वार्डर 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, महिला बंदी को सुविधा के बदले मांगी थी घूस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National