वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल का यू-टर्न, बोले- मेरा बयान तोड़-मोड़ कर किया गया पेश !

  1. Home
  2. PUNJAB

वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल का यू-टर्न, बोले- मेरा बयान तोड़-मोड़ कर किया गया पेश !

amritpal

अमित शाह को धमकी नहीं दी- अमृतपाल 


वारिस पंजाब दी के प्रमुख भाई अमृतपाल सिंह ने अमित शाह को धमकी वाले बयान पर अब यू-टर्न ले लिया है। अमृतपाल ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मैंने कभी भी गृह मंत्री को जान से मारने की धमकी नहीं दी। वह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उन्हें धमकी दी है जिसके बाद एजेंसियां उनका कत्ल करवाना चाहती हैं।

amritpal

बोले अमित शाह अपनी इच्छा पूरी कर के देख लें:

इससे पहले अमृतपाल ने मोगा जिले के बुध सिंह वाला गांव में इंदिरा गांधी के खिलाफ भी घटिया बयानबाजी की थी। मैंने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमें दबाने की कोशिश की थी जिसका हर्ष क्या हुआ सभी को पता है। पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह भी अपनी इच्छा पूरी कर ले।

ravneet singh bittu

कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा, बच्चा डर गया है:
अमृतपाल के इस बयान पर लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी ट्वीट कर चुटकी ली है। बिट्टू ने कहा कि पंजाब को देश से अलग करने की लड़ाई में सिर्फ देने की बात करने वाला आज एक थप्पड़ के पर्चे से डरकर सुबह से फेसबुक पर सफाई दे रहा है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि प्रशासन से गुजारिश है बच्चा डर गया है गलती मान रहा है उसे माफ कर दें।

channi

शाह को कहो पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है: अमृतपाल 
मोगा मैं अमृतपाल ने कहा कि अमित शाह से कह दो पंजाब में खालिस्तान समर्थकों का कोई कुछ नहीं कर सकता। अमृतपाल ने कहा कि शाह को कह दो कि पंजाब में बच्चा बच्चा खाली स्थान की बात करता है जो करना है कर ले हम अपना राज मांग रहे हैं किसी दूसरे का नहीं। अमृतपाल ने साफ किया कि हमें ना तो इंदिरा हटा सकती थी और ना ही modi-shah हमारा कुछ कर सकते हैं।

amritpal

अमृतपाल का SGPC पर आरोप बोले-  सही से काम नहीं करती :

अमृतपाल सिंह ने कहा कि शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) सिखों के हित में काम नहीं कर रही। इसलिए उसे ये बात माननी चाहिए और इस बात का समाधान करना चाहिए कि किस तरह सिखों की बेहतरी में काम किया जाए ताकि सिखों का SGPC पर भरोसा बना रहे।

ये भी पढ़ें-

* पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के करीबी बिल्डर Arrest, विजिलेंस की जांच जारी !

Selfie Movie - अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग

* Heeramandi Movie : संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में Rekha भी आएंगी नजर

* Delhi Mayor Election Result 2023 : AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर

* Urfi Javed : गोल्डन साड़ी पहन उर्फी जावेद ने उड़ा दिए सबके होश

* संगीत सेरेमनी से कियारा-सिद्धार्थ ने तस्वीरें की शेयर, बाहों में बाहें और होठों पर मुस्कान, देखिए कपल की UNSEEN तस्वीरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National