पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के करीबी बिल्डर Arrest, विजिलेंस की जांच जारी !
मोहाली खरड़ में कई प्रोजेक्ट्स
पंजाब में आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जी जान लगा रखी है। इसके चलते कभी कांग्रेस तू तो कभी बीजेपी के नेताओं पर गाज गिर रही है। कोई ना कोई नेता या कोई बड़ा व्यक्ति विजिलेंस की रडार पर होता है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक नजदीकी बिल्डर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि के कारण से बिल्डर की गिरफ्तारी की गई है।
जानिए कौन है आरोपी:
व्यक्ति की पहचान अंबिका ग्रुप के एमडी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। आरोप है कि प्रवीण कुमार कॉलोनियों के नाजायज नक्शे पास करवाने और फ्लैट ओके नकली नक्शे पास करवाते हैं। इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने मामले में उन्हें धर पकड़ लिया है।
शिकायत के बाद की गिरफ्तारी:
बता दें कि आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री chunni Nagar council के प्रधान भी रह चुके हैं। इसका कार्यालय पंजाब के खरड़ में स्थित है। विजिलेंस टीम ने शिकायत के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि प्रोजेक्ट में पहले भी कई को ताई बढ़ती गई थी। उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे जिसकी वजह से उन्हें बक्श दिया गया था। बता दें कि प्रवीण कुमार का चेन्नई से पुराना रिश्ता है। वजह से उन्हें मामले में छूट दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-
* Selfie Movie - अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग
* Heeramandi Movie : संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में Rekha भी आएंगी नजर
* Delhi Mayor Election Result 2023 : AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर
* Urfi Javed : गोल्डन साड़ी पहन उर्फी जावेद ने उड़ा दिए सबके होश