Tue, 21 Nov 2023
Ambani driver salary: ये है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलर, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
News Desk
देश की सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास हर महंगी चीज का पूरा काफिला है.
इसी काफिला में हम बात कर रहे है, महंगी गाड़ियों के काफिला बारे में.
इन गाड़ियों को चलाने के लिए ड्राइवरों की भी जरुरत होती है.
लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर इन कारों को चलाने के लिए इन्हें कितना पैसा मिलता है.
अंबानी के ड्राइवर कि सैलरी कोई 20 या 30 हजार नहीं, बल्कि लाखों में है.
बता दें कि साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी 24 लाख रुपये सालाना थी.
इस हिसाब से ड्राइवर की सैलरी हर महीने को दो लाख थी.
2023 में आप हिसाब लगा सकते है कि अंबानी के ड्राइवर की कितनी होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि अंबानी के पर्सनल स्टाफ को हर सुविधा मिलती है.
आईपीएस विशाखा डबराल ने दो बार UPSC परीक्षा की पास, जानिए इनकी सफलता की कहानी
NEXT