आईपीएस विशाखा डबराल ने दो बार UPSC परीक्षा की पास, जानिए इनकी सफलता की कहानी

आईपीएस विशाखा डबराल ने दो बार UPSC को सफलतापूर्वक क्रैक किया है.

विशाखा को गुजरात कैडर में IPS सेवाएं देना चुना है. विशाखा उत्तराखंड की रहने वाली हैं.

उनकी शिक्षा का एक हिस्सा देहरादून और दिल्ली में पूरा हई है.

विशाखा ने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई देहरादून की गुरुनानक एकेडमी से की थी.

यूपीएससी की तैयारी के बाद 2016 में पहली बार UPSC परीक्षा दी. लेकिन सफलता नहीं मिली.

विशाखा ने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और उन्हें रैंक 134 मिली.

जिससे उन्हें IPS में चयन का अवसर मिला. वर्तमान में गुजरात कैडर में सेवाएं दे रही हैं.

विशाखा ने इस कामयाबी की कहानी में अपने पूरे प्रयासों और संघर्ष की मिसाल प्रस्तुत की है.

सही दिशा में प्रयास करने और कठिनाईयों का सामना करने से सफलता हासिल की जा सकती है.

किसान की गेहूं का दुश्मन है ये खरपतवार, इस तरह से करें इस पर नियंत्रण

NEXT STORY