हरियाणा की ये बेटी डॉक्टर से बनी IAS अफसर, जानिए इनकी सफलता की कहानी

अंजलि गर्ग हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली है।

अंजलि गर्ग पेशे से एक डॉक्टर रह चुकी हैं। इसके बाद इन्होंने UPSC में जानें प्लान बनाया।

अंजलि ने MBBS के पढ़ाई बाद सफदरजंग हॉस्पिटल में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी।

अंजलि गर्ग बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही है। स्कूल में भी हमेसा टाॅप में रहती थी।

अंजलि ने MBBS पूरा करने के बाद, उन्होंने अपनी सिविल सेवा की तैयारी की शुरुआत की।

HPSC

अंजलि ने Haryana Public Service Commission परीक्षा में रैंक 5 लाने के बाद UPSC की तैयारी करने में जुट गई।

IAS अंजलि ने UPSC परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल करके 79 रैंक हासिंल की।

अंजलि की मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण ने उन्हें सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाया है।

मुगल मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए खाते थे ये चीजें, पूरी रात होता था...

NEXT STORY