Wed, 03 Jan 2024
ये IPS अधिकारी ब्यूटी विद ब्रेन का है सही उदाहरण, रह चुकीं रिसेप्शनिस्ट भी
News Desk
यूपीएससी परीक्षा को सबसे चुनौतीभरी परीक्षाओं में से एक कहा जाता है।
पूजा यादव यहां तक पहुंचने के लिए दिन रात की मेहनत लगी है।
पूजा यादव अपनी मेहनत, समर्पण, और परिश्रम से यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर पाईं है।
पूजा यादव रिसेप्शनिस्ट की तरह भी काम कर चुकी हैं।
आईपीएस पूजा यादव मूल से हरियाणा की रहने वाली हैं और शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से हुई है।
पूजा यादव ने बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक करके कनाडा जाने फैसला किया।
कनाडा में कुछ सालों का समय बिताने के बाद वो जर्मनी भी गईं।
लेकिन वो अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थी, वापिस देश आने पर यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी
पूजा यादव अपने पहले प्रयास में असफल हुईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
हरियाणा की ये बेटी डॉक्टर से बनी IAS अफसर, जानिए इनकी सफलता की कहानी
NEXT STORY