Shraddha Murder Case: 3000 पन्नों की चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार

  1. Home
  2. Breaking news

Shraddha Murder Case: 3000 पन्नों की चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार

Shraddha Murder Case

- 100 से ज्यादा गवाह, जंगलों से बरामद हड्डियां और भी कईं चीज़ों को बनाया आधार 


Shraddha Murder Case: देश भर को दहला देने वाले श्रद्धा वालकर केस में दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3000 पन्नों की ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार की है। आफताब को पुलिस ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और लाश के दर्जनों टुकड़ों में काटकर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जनवरी के अंत तक चार्जशीट दाखिल 

Shraddha Murder: शव के किए 35 टुकड़े, फिर जलाए श्रद्धा के सभी फोटोज...  आफताब ने कबूला- उससे नफरत हो गई थी - shraddha murder case accused aftab  hated shraddha photo burn in

पुलिस ने 1000 गवाहों के अलावा 3000 से ज्यादा पेन्नों की चार्जशीट के ड्राफ्ट को फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया है। जनवरी के अंत तक पुलिस चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पुलिस द्वारा तैयार इस चार्जशीट ड्राफ्ट पर अभी कानूनी विशेषज्ञ गौर और विचार कर रहे हैं।

चार्जशीट में जंगल से मिली हड्डियों का जिक्र

Big Breaking in Shraddha Walkar Murder Case: DNA report confirms samples of  hair, bones matched with deceased

चार्जशीट में 4 जनवरी को महरौली के एक जंगल से मिले बालों और हड्डियों के नमूनों सहित उनकी डीएनए रिपोर्ट्स का भी जिक्र इसमें किया है जिससे पुष्टि हो पायी थी कि यह श्रद्धा की ही हड्डियां हैं।

श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट के अलावा आरोपी आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट भी चार्जशीट की रिपोर्ट में शामिल हैं कहा जा रहा है इन दोनों रिपोर्ट्स का कोर्ट में ज्यादा महत्व नहीं है।

हत्या के बाद शव के दर्जनों टुकड़े

पिछले साल 18 मई को आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर महरौली इलाके में स्थित जंगल में फेंक दिए थे।

ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों के शोषण पर सरकार की चुप्पी निंदनीय : Selja Kumari

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi की यात्रा का सबसे खतरनाक दौर

ये भी पढ़ें : Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Rozgar Mela में 71 हजार युवाओं को मिला रोजगार

ये भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh : आपराधिक आरोपों के चलते कांग्रेस को हराया

Around The Web

Uttar Pradesh

National