Rahul Gandhi की यात्रा का सबसे खतरनाक दौर

  1. Home
  2. Politics

Rahul Gandhi की यात्रा का सबसे खतरनाक दौर

Rahul Gandhi

- Jammu-Kashmir में सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी


Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) पहुंचने वाली है। सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अर्लट(Alert) जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल को चुनिंदा जगहों पर यात्रा के दौरान पैदल न चलने की सलाह दी है। राहुल गांधी को सुरक्षित रखने के लिए एक योजना(Plan) बनाई गई है और सलाह दी गई है कि वे पैदल यात्रा न करें।

रात के पड़ावों में किया जा रहा काम

Rahul Gandhi Congress Bharat Jodo Yatra To Enter Haryana Delhi On 24th  December | भारत जोड़ो यात्रा की राजधानी दिल्ली में हुई एंट्री, लाल किले पर राहुल  गांधी की होगी जनसभा- ये है पूरा शेड्यूल

अधिकारी ने बताया कि एक व्यापक सुरक्षा समीक्षा अभी भी चल रही है जिसमें रात के पड़ावों में डिटेल पर काम किया जा रहा है। कांग्रेस नेता 25 जनवरी को बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए तैयार हैं और 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में एंट्री करेंगे।अधिकारी ने बताया कि राहुल (गांधी) कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे। गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद यात्रा अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर पहुंचेगी। 

30 जनवरी को विशाल रैली

Congress Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Delhi Police Traffic Advisory |  Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज दिल्ली में, इन  रास्तों से बचकर निकलें

राहुल गांधी को सलाह दी गई है कि वे जम्मू-कश्मीर में पैदल यात्रा करने की बजाए कार से ही यात्रा करें। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी और 30 जनवरी को विशाल रैली के साथ संपन्न होगी। 19 जनवरी को राहुल गांधी पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचकर फिर कठुआ सांबा होते हुए जम्मू के सतवारी चौक पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें : Congress MP Santokh Singh Death Case: कांग्रेसी सांसद की मौत पर खड़े हुए सवाल!

ये भी पढ़ें : Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Joshimath : संकट की वजह से लोगों के घरों पर लगे लाल निशान

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: आतंकी संगठन के दो आरोपी गिरफ्तार

Around The Web

Uttar Pradesh

National