Delhi Crime: आतंकी संगठन के दो आरोपी गिरफ्तार
- 2 हैंड ग्रेनेड और प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस को भलस्वा डेयरी क्षेत्र के एक घर से 2 हैंड ग्रेनेड मिले हैं। पुलिस को इस घर के अंदर से खून के निशान भी मिले हैं माना जा रहा है कि यहां किसी की हत्या की गई है। जहांगीरपुरी इलाके से 12 जनवरी को पुलिस ने जिन 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया वे दोनों इसी घर में किराए पर रह रहे थे।
आतंकियों ने घर में किसी का मर्डर करके उसका वीडियो बनाकर अपने हैंडलर को भेजा है। पुलिस को दोनों के मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला है। 13 जनवरी को दोनों से पूछताछ के दौरान जो जानकारी सामने आई उसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को भलस्वा डेयरी इलाके में श्रद्धा कॉलोनी के इस घर में छापेमारी की।
3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद
पिछले दिनों दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी इलाके में 2 संदिग्धों के छिपे होने की खबर मिली थी। 12 जनवरी की छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए थे। जिसके बाद उन्हें UAPA के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। संदिग्धों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद के रूप में हुई।
दूसरे देशों के भारत-विरोधी तत्वों से मिल रही थी सूचना
जगजीत उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर का निवासी है। नौशाद दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया कि जगजीत सिंह खलिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श दल्ला के संपर्क में था। दूसरे देशों के भारत-विरोधी तत्वों से उसे सूचना मिल रही थी। भारत सरकार ने गिल को आतंकी घोषित किया हुआ है। वह पंजाब के टारगेट किलिंग, टेरर फाइनेंसिंग जैसे अपराधों में शामिल रहा है।
14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
पुलिस ने 13 जनवरी को दोनों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। संदिग्धों ने पुलिस को भलस्वा डेयरी के ठिकाने पर हैंड ग्रेनेड होने की इस दौरान जानकारी दी। कोर्ट के आदेश पर दोनों आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : Congress MP Santokh Singh Death Case: कांग्रेसी सांसद की मौत पर खड़े हुए सवाल!
ये भी पढ़ें : Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें
ये भी पढ़ें : Joshimath : संकट की वजह से लोगों के घरों पर लगे लाल निशान
ये भी पढ़ें : AAP सरकार को नोटिस हुआ जारी!