Congress MP Santokh Singh Death Case: कांग्रेसी सांसद की मौत पर खड़े हुए सवाल!

  1. Home
  2. NATIONAL

Congress MP Santokh Singh Death Case: कांग्रेसी सांसद की मौत पर खड़े हुए सवाल!

Congress MP Santokh Singh Death Case

बेटे का आरोप - पंप करने पर ले रहे थे सांस


Congress MP Santokh Singh Death Case: कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह के निधन पर उनके विधायक बेटे विक्रमजीत चौधरी ने बड़ा खुलासा किया है। विक्रमजीत चौधरी ने कहा कि एंबुलेंस में जाते वक्त पिता सांसद चौधरी पंप से सांस ले रहे थे। वहां मौजूद डॉक्टरों ने हमें कहा कि किनारे हो जाओ, वी नो हाऊ टू डू इट। उनके पास एमरजेंसी शॉक का कोई भी सामान उपलब्ध नहीं था। डॉक्टर बड़ी हड़बड़ाहट में थे। उनका सिर्फ कैट्रेक्ट यानी आंख का ऑपरेशन हुआ था।

सुबह खुद बनाई थी चाय

विक्रमजीत ने बताया कि आज सुबह उन्होंने अपने लिए चाय बनाई। जब मैं रात को 2 बजे पहुंचा तो उन्होंने कहा सुबह 4 बजे तो जाना ही है तो अब क्या सोना। विक्रमजीत ने बताया कि उन्होंने मुझे कहा कि कुछ धार्मिक शख्सियतों को राहुल गांधी से मिलवाना है। उनके पास गाड़ी नहीं है तो मैंने गाड़ी का इंतजाम कर दिया।

Rahul Gandhi expresses shock over death of Congress MP during Yatra

दिल का दौरा पड़ते ही नीचे गिर पड़े

दिल का दौरा पड़ते ही चौधरी संतोख सिंह नीचे गिर पड़े और उन्हें तुंरत एंबुलेंस में ले जाया गया। अस्पताल जाने में 15 से 20 मिनट का समय लगा। रास्ते में ज्यादा जाम नहीं था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की वजह से रूट पहले से ही क्लीयर किया था।

पंजाब की आम आदमी पार्टी पर सवाल

जिला प्रशासन की एंबुलेंस में सांसद को अस्पताल पहुंचाया गया। विधायक बेटे विक्रमजीत के बयान के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े हो गए हैं कि उन्होंने यात्रा के दौरान किस तरह की इमरजेंसी व्यवस्था दी थी​​?

ये भी पढ़ें : Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Joshimath : संकट की वजह से लोगों के घरों पर लगे लाल निशान

ये भी पढ़ें : AAP सरकार को नोटिस हुआ जारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National