हरियाणा सरकार का क्लर्कों को झटका - 'नो वर्क नो पे' के आदेश जारी; तहसीलों में रजिस्ट्रियां ठप

k9media.live
हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल को लेकर सरकार सख्त हो गई है। सरकार की ओर से हड़तालियों के खिलाफ 'नो वर्क नो पे' के ऑर्डर जारी किए गए हैं। इसके सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे पहले बुधवार को देर रात सरकार ने सभी जिलों के DC को लेटर जारी करके हड़ताल पर बैठे क्लर्कों की डिटेल तलब की। इसके लिए एक 5 कॉलम प्रोफार्मा भी जारी किया।
बताया जा रहा है कि सूबे में करीब 15 हजार क्लर्क हड़ताल पर हैं। सरकार रिपोर्ट मिलने के बाद इन हड़ताली कर्मचारियों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
यूपी के बराबर ग्रेड पे देने को सरकार तैयार
सरकार ने कहा है कि क्लर्क एसोसिएशन के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई थी। क्लर्क की मांग है कि उनका ग्रेप पे 19,900 रुपए से बढ़ाकर 34,500 रुपए कर दिया जाए, जबकि दूसरे राज्यों में भी क्लर्कों का ग्रेड पे हरियाणा के आसपास है। पंजाब में 19,900 रुपए पर ही क्लर्क काम कर रहे हैं। हिमाचल में 20,200, राजस्थान में 20,800 और यूपी में सबसे ज़्यादा 21,700 रुपए पे स्केल पर क्लर्क काम रहे हैं। हरियाणा यूपी के बराबर क्लर्कों को ग्रेड पे देने को तैयार है, लेकिन क्लर्क अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
यहां देखें ऑर्डर...
3 दौर की हो चुकी वार्ता
हरियाणा में क्लर्क एसोसिएशन और सरकार के बीच अब तक 3 दौर की वार्ता हो चुकी है। कल भी सुबह से शाम तक मीटिंग का दौर चलता रहा, लेकिन 35,400 ग्रेड पे किए जाने से सरकार ने साफ इनकार कर दिया है। यह भी स्पष्ट किया कि पे स्केल सरकार बढ़ाएगी, लेकिन इतना नहीं जितना वह मांग रहे हैं।
मीटिंग में शामिल क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार ने उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया। मांगों को लेकर कोई सकारात्मक बात नहीं होने के कारण क्लर्क एसोसिएशन अपनी हड़ताल जारी रखेगा।
300 करोड़ का नुकसान हो चुका
हरियाणा में 5 जुलाई से चल रही क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल को आज पूरे 23 दिन हो गए हैं। हड़ताल के कारण 105 तहसीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम बंद पड़ा है। इससे सूबे को 300 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है।
रजिस्ट्रियों से 11 हजार करोड़ की आय
राज्य में हर साल करीब 8 लाख रजिस्ट्रियां होती हैं। इससे सरकार को करीब 11 हजार करोड़ की आय होती है। क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल के कारण सूबे के विभिन्न जिलों में लगभग 55 हजार रजिस्ट्रियों का काम रूका हुआ है। इससे लगभग 4500 करोड़ रुपए का लेन-देन प्रभावित होने का अनुमान है।
पहले भी हो चुकीं 2 बैठकें
क्लर्क एसोसिएशन की सरकार के साथ पहले भी 2 बैठकें हो चुकी हैं। 13 जुलाई को पहली बैठक मुख्यमंत्री के OSD जवाहर यादव के आवास पर व पिछली बैठक 21 जुलाई को हुई थी। लघु सचिवालय में लंबी चर्चा हुई थी, लेकिन इन दोनों बैठकों में कोई समाधान नहीं निकल पाया।
ये भी पढ़ें :
* Haryana News: हरियाणा में जेजेपी ने फरीदाबाद रैली की बदली तारीख
* Big Boss OTT2: बिग बॉस ओटीटी 2 से अचानक बाहर हुई ये खिलाड़ी, बताई जा रही है ये वजह
* पानीपत पुलिस लाइन में निकली SPO के पदों पर सीधी भर्ती, अंतिम तिथि कल
* Haryana News : डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा ऐलान
* Viagra intake: वायग्रा का सेवन पुरुष के लिए कितना खतरनाक? यहां जानें इससे जुड़े कुछ खास पहलू
* कोर्ट के इस बड़े फैसले से; दिल्ली सरकार को मिल गए ये बड़े अधिकार
* 2000 के बाद अब 500 के नोट पर मंडराया संकट; सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
* हरियाणा में स्मार्ट बनेगी इस जिले की पुलिस, इन तीन सॉफ्टवेयर से साइबर अपराध लगेगा अंकुश
* आकाश बायजूस ने लांच की अपनी सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित परीक्षा एएनटीएचई 2023
* इंडस पब्लिक स्कूल - रोहतक में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर पौधा रोपण किया
* मेरी कहानी: मैंने अपनी सहेली के पति के साथ बनाए संबंध, अब हो गया ये कांड, मैं क्या करूं
* दिल्ली से मेट्रो में हरियाणा व UP के लोग कितनी शराब लेजा सकते है? जारी हुए नए नियम
* New Traffic Rule: अब पुलिस नहीं जब्त कर सकेगी आपकी गाड़ी. नया कानून हुआ लागू
* Haryana News: हरियाणा में एक कलयुगी मां का खौफनाक खेल, 9 महीने की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट