Viagra intake: वायग्रा का सेवन पुरुष के लिए कितना खतरनाक? यहां जानें इससे जुड़े कुछ खास पहलू
Viral News
Viagra intake: किसी भी रिलेशनशिप में सेक्स एक महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं जो दोनों पार्टनर के बीच नजदीकियां लाता हैं। ऐसे में पुरुष पार्टनर चाहते हैं कि वे अच्छी परफोर्मेंस दे और अपनी महिला पार्टनर को चरमसुख की प्राप्ति करवा सकें। ऐसे में अपनी यौन क्षमता बढ़ाने के लिए कई पुरुष वायग्रा की मदद लेते हैं।
वियाग्रा टेबलेट पुरुषों की सेक्सुअल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में और उन्हें ज्यादा समय तक उत्तेजित रखने में मदद करती है। एक गोली खाने के बाद इस दवा का असर 1 या 2 घंटे तक ही रहता है। कई लोग इसका दैनिक तौर पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वायग्रा लेना आपके लिए बड़ी गलती साबित हो सकता हैं क्योंकि इसके आपकी सेहत पर कई दुष्प्रभाव पड़ते हैं। आज हम आपको वायग्रा के इन साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं...
आंखों की रोशनी जाने का खतरा
बहुत से लोगों को वायग्रा का सेवन करने पर अचानक एक आंख या दोनों आंखों से दिखना बंद हो जाता है और यह आंखों से जुड़ी गंभीर दिक्कत है जिसे नॉन-आर्टेरिटीक आईसेमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी कहते हैं। ऐसे में अगर आपको भी देखने में परेशानी महसूस हो रही हो तो वायग्रा का सेवन तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें।
ब्लड प्रेशर लो होने का खतरा
अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की समस्या है और आप इसकी दवा खा रहे हैं तो वायग्रा का सेवन भूल से भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इस टैबलेट को खाने के 1-2 घंटे बाद ब्लड प्रेशर लो हो जाता है। ऐसे में अगर आपको लो बीपी की दिक्कत है तो समस्या और बढ़ सकती है। लिहाजा डॉक्टर से पूछे बिना वायग्रा का सेवन न करें।
हार्ट की समस्या
जिन्हें हार्ट की समस्या है उन्हें वायग्रा नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इससे हार्ट पर दबाव बढ़ता है। साथ ही साथ अगर आपको हार्ट अटैक, स्ट्रोक या ऐन्जाइना पेन की दिक्कत हो चुकी है तब भी आपको वायग्रा नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे आपके हार्ट को नुकसान हो सकता है। भूलकर भी वायग्रा को दूसरी नाइट्रेट दवाइयों के साथ नहीं खाना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं तो वायग्रा आपके लिए ख़तरनाक हो सकती है।
लिवर में परेशानी
वायग्रा का सेवन करने से लिवर पर विपरीत असर पड़ता है। यदि कोई नियमित रूप से इस दवा का इस्तेमाल करता है तो इससे उसके लिवर के कमजोर होने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में उस व्यक्ति को भोजन न पचने और सूजन की समस्या हो सकती है।
सिर दर्द
वियाग्रा टेबलेट का सेवन सिर दर्द का कारण बन सकता है। ब्लड फ्लो में अचानक बदलाव होने से नाइट्रिक ऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है, जिसकी वजह से सिर दर्द हो सकता है। कई शोध से यह बात सामने आ चुकी है कि वियाग्रा का सेवन करने वालों को आमतौर पर सिर दर्द की शिकायत रहती है।
शरीर में दर्द और सुस्ती
कभी-कभी वियाग्रा टेबलेट के सेवन की वजह से पूरे शरीर में भी दर्द हो सकता है, खासतौर से लोअर बैक में। वियाग्रा टेबलेट नाइट्रिक ऑक्साइड के लेवल में बढ़ाव का कारण बनती है, जिससे सारे दिन सुस्ती की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
चेहरे की चमक कम होना
वियाग्रा का सेवन आपके चेहरे की चमक पर भी असर डालता है। लंबे समय तक वियाग्रा खाने वालों के चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां हो जाती हैं। इस तरह यह साफ है कि वियाग्रा का सेवन मानव शरीर के लिए फायदेमंद नहीं है।
एलर्जी होने की आशंका
वियाग्रा टेबलेट के सेवन से चेहरे या शरीर के कुछ हिस्सों पर रैशेज जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। वियाग्रा का सेवन करने वालों को दवाई से एलर्जी हो सकती है। जिन्हें एलर्जी की समस्या होती है उनके चेहरे, होठ, जीभ और गले में भी सूजन हो सकती है। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति को सेक्स करते समय शरीर में दर्द भी महसूस होता है।
कानों पर असर
वियाग्रा के सेवन से कानों पर असर यानी व्यक्ति की सुनने की क्षमता कम हो सकती है। ऐसे व्यक्ति को कई बार बिना आवाज के भी ऐसा प्रतीत होता है कि उसके पास कुछ आवाज हो रही है। या फिर अचानक ही उसके सुनने की क्षमता कम हो जाती है।
ये भी पढ़ें :
* कोर्ट के इस बड़े फैसले से; दिल्ली सरकार को मिल गए ये बड़े अधिकार
* 2000 के बाद अब 500 के नोट पर मंडराया संकट; सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
* हरियाणा में स्मार्ट बनेगी इस जिले की पुलिस, इन तीन सॉफ्टवेयर से साइबर अपराध लगेगा अंकुश
* आकाश बायजूस ने लांच की अपनी सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित परीक्षा एएनटीएचई 2023
* इंडस पब्लिक स्कूल - रोहतक में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर पौधा रोपण किया
* मेरी कहानी: मैंने अपनी सहेली के पति के साथ बनाए संबंध, अब हो गया ये कांड, मैं क्या करूं
* दिल्ली से मेट्रो में हरियाणा व UP के लोग कितनी शराब लेजा सकते है? जारी हुए नए नियम
* New Traffic Rule: अब पुलिस नहीं जब्त कर सकेगी आपकी गाड़ी. नया कानून हुआ लागू
* Haryana News: हरियाणा में एक कलयुगी मां का खौफनाक खेल, 9 महीने की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट
* My Story: भाभी घर में अकेली बेड पर लेटी थी, तभी पीछे से देवर ने कर दिया ये ....
* Haryana News: गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी
* गोहाना पुलिस ने घर से गहने चोरी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
* सीएम योगी का ऐलान; इन 19 जिलों के किसानों का होगा कर्ज माफ, देखे लिस्ट
* ज्यादा बिजली बिल से है परेशान तो खर्च करें 250 रुपए; एक झटके में आधा हो जाएगा बिल