Haryana News: गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी
Haryana News: हरियाणा के बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में सिरसा से निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा को बड़ी राहत मिली है। पूर्व गृह राज्यमंत्री और हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के अध्यक्ष गोपाल कांडा को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस मामले में बरी कर दिया है।
बता दें कि गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा मुख्य आरोपी थे, जबकि MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर रही अरुणा चड्ढा भी आरोपी थी। कांडा इस मामले में 18 महीने जेल में रह चुके हैं।
2012 का है मामला
गोपाल कांडा की कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को अपने घर में सुसाइड कर लिया था। घर से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें गीतिका ने अपनी मौत के लिए गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था। कांडा उस वक्त की भुपेंद्र हुड्डा सरकार में गृह राज्यमंत्री थे।