Kanjhawala Case: आरोपियों के बदलते बयान! दिल्ली पुलिस का खुलासा

  1. Home
  2. Crime

Kanjhawala Case: आरोपियों के बदलते बयान! दिल्ली पुलिस का खुलासा

Kanjhawala Case

- 5 नहीं 7 लोग शामिल


Kanjhawala Case: कंझावला घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में 5 नहीं बल्कि 7 लोग शामिल हैं। बाकी दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इस घटना को पुलिस अभी दुर्घटना के एंगल से देख रही है। पुलिस इस घटना के पुख्ता सबूत इकट्ठे करने में लगी है। पुलिस ने बताया कि मृतक अंजलि की दोस्त निधि का बयान कोर्ट में दर्ज हो चुका है।

आरोपी और मृतक का कोई लिंक नहीं

स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि आरोपी और मृतक का कोई लिंक नहीं मिला है। पोस्टमार्टम में मृतक के साथ यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला। घटना रात 2.04 से 2.06 बजे के बीच हुई। फ़िलहाल पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि ये 304 का फिट केस है। आरोपी को मालूम होता है कि मैं ऐसे गाड़ी करूंगा तो किसी की मौत हो सकती है। 

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की 18 टीमें

इस घटना की जांच में दिल्ली पुलिस की 18 टीमें लगी हुई हैं। अभी कई अहम चीजें बची हुई हैं। हमारी कई रिपोर्ट आनी हैं। बाद में कानूनी राय ली जाएगी। डीसीपी खुद एसआईटी को हेड कर रहे हैं। डीसीपी द्वारका भी इस मामले में सहयोग कर रहे हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस भी मौजूद नहीं

पुलिस ने बताया जो दो नए नाम सामने आये हैं उसमें से एक आरोपी का भाई है। गाड़ी अमित चला रहा था उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी मौजूद नहीं था तो जांच भटकाने के लिए दीपक से गाड़ी चलवाने की बात कहलवायी गयी। जांच भटकाने के आरोप में गांड़ी के मालिक को भी इसमें शामिल किया गया है। गाड़ी के मालिक को मालूम था कि गाड़ी दीपक लेकर नहीं गया था।

निधि इस केस की अहम गवाह

हुड्डा ने बताया कि निधि के जरिए हम चश्मदीद गवाह तक पहुंचे हैं। सीसीटीवी और होटल के रिकॉर्ड और सबूत हमारे पास मौजूद है। निधि इस केस की अहम गवाह है। कुछ बातें हमारे दिमाग में हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं। निधि ने इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी। क्या ट्रामा इसका कारण है या कोई दूसरी वजह। चार्जशीट फाइल होने तक सारी चीजें जारी रहेंगी।

यह भी पढ़े -

Harley Davidson बाइक पर दूध बेचता है ये बंदा, स्वैग देख पब्लिक रह गई दंग

तलवार व कृपाण (चाकु) से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफतार

* हरियाणा के रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर होंगे सम्मानित- उत्तराखंड सीएम धामी बोले 26 जनवरी को देंगे सम्मान

Snowfall in Kashmir: कश्मीर में चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर

Haryana News: फिर नवजात शिशु पर दिखी दरिंदगी

 * Air India: विमान में शख्स ने महिला के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत.....

 * Rishabh Pant: ऋषभ पंत की बहन का लोगों पर फूटा गुस्सा

Around The Web

Uttar Pradesh

National