Harley Davidson बाइक पर दूध बेचता है ये बंदा, स्वैग देख पब्लिक रह गई दंग

Harley Davidson Milkman-
सुबह-शाम दूधवाले मोटरसाइकिल पर भारी-भरकम कंटेनर लादकर दूध की स्पलाई करने निकलते हैं। उनके पास जो बाइक होती है, वह या तो स्पलेंडर होती है, या कोई दूसरी सामान्य बाइक। वैसे पहले दूधवाले 'राजदूत' मोटरसाइकिल पर भी चला करते थे। लेकिन भैया... आपने कभी किसी दूधवाले को 'हार्ले डेविडसन' पर दूध बांटते देखा है? नहीं देखा... तो यह वीडियो आपके लिए है। जी हां, इस वायरल क्लिप में एक बंदा लग्जरी बाइक 'हार्ले डेविडसन' पर दूध के भारी-भारी कंटेनर लटाकर ग्राहकों में दूध बांटते नजर आ रहा है। और हां, उसकी बाइक पर नंबर प्लेट की जगह अंग्रेजी में 'गुर्जर' लिखा है।
इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स 'हार्ले डेविडसन' बाइक पर दूध के कंटेनर लादकर ले जा रहा है। पब्लिक हैरान है कि जहां आम लोग इस लग्जरी बाइक को खरीदने से पहले 10 बार सोचते हैं। वैसे में यह बंदा इस लग्जरी बाइक पर दो बड़े-बड़े कंटेनर बांधकर दूध बेच रहा है। बता दें, यह क्लिप इंस्टाग्राम यूजर amit_bhadana_3000 ने 18 दिसंबर को पोस्ट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख 92 हजार से अधिक लाइक्स और 30 लाख व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर टिप्पणी भी की। जैसे एक बंदे ने लिखा- 'जब एक पिता ने फैमिली बिजनेस से जुड़ने के लिए हार्ले डेविडसन देने का वादा किया हो, तो कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है।' वहीं अन्य ने हैरानी से भरी प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़े-
* Delhi Dragged Case : दिल्ली के कंझावला कांड में कई चौकाने वाले खुलासे
* Stock Market : 2023 में होगी पैसों की बरसात
* गोहाना पुलिस ने ट्रेक्टर व मोटरसाइकिलों को चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया
* सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट, चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज
Also Read - 22 मई 2025 देश राज्यों से बड़ी खबरें
* अंबाला में मायके आई नई दुल्हन फरार
* जहाँ आतंकियों ने आधार कार्ड देख-देखकर हत्याएं की थीं, वहीं आज धमाका