अंबाला में मायके आई नई दुल्हन फरार
पति ससुराल ले जाने आया तो न्यू ईयर की रात को भागी; UP हुई थी शादी
हरियाणा के अंबाला में शादी के बाद मायके आई नवविवाहिता घर से फरार हो गई। अपने साथ 13 लाख रुपए के जेवरात भी साथ ले उड़ी। दीना की मंडी अंबाला कैंट की रहने वाली युवती की 14 दिसंबर को ही UP में शादी हुई थी।
वह फेरा डालने के लिए पहली बार अपने मायके आई थी। पति उसे लेने अंबाला आया, लेकिन नवविवाहिता ससुराल जाने से ठीक एक दिन पहले रात को फरार हो गई। दीना की मंडी निवासी नव विवाहिता के पिता ने हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।
शादी के लिए जताई थी सहमति
दीना की मंडी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की 14 दिसंबर 2022 को उसकी सहमति से नई बस्ती UP निवासी सचिन के साथ शादी हुई थी। 22 दिसंबर को शादी के बाद उसकी बेटी अपने ससुराल से फेरा डालने अंबाला अपने मायके आई थी। उसका बेटी को लेने के लिए दामाद 30 दिसंबर को अंबाला आया था। 31 दिसंबर की रात को सभी नया साल सेलिब्रेशन करने के लिए बाहर गए थे।
फुफेरी बहन के साथ सोई थी,सुबह गायब मिली
पिता ने बताया कि रात 2 बजे वापस आने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में सो गए थे। उसकी बेटी भी अपनी फुफेरी बहन के साथ सो गई थी। रविवार को उसके छोटे बेटे ने देखा तो उसकी बेटी कमरे में नहीं थी। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी ससुराल वालों द्वारा डाले गए 12-13 लाख रुपए के जेवरात भी साथ ले गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े-
* सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट, चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज
* भारत में कोरोना का खतरा बढ़ा : एक्टिव केस 1500 के पार पहुंचे
* जहाँ आतंकियों ने आधार कार्ड देख-देखकर हत्याएं की थीं, वहीं आज धमाका:
* Pathaan : शाहरुख खान की ‘पठान’ पर केआरके का बड़ा दावा
* Gautam Gambhir: इस प्लेयर को टीम इंडिया में शामिल करने पर गंभीर ने दिया बड़ा ब्यान
* ऋषभ पंत को प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट, हालत में हो रहा सुधार