जहाँ आतंकियों ने आधार कार्ड देख-देखकर हत्याएं की थीं, वहीं आज धमाका:
जम्मू के राजौरी में धांगरी गांव में सोमवार सुबह IED ब्लास्ट हुआ। एक बच्ची की मौत हो गई। 5 घायल हैं और इनमें से एक की हालत गंभीर है। धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में 4 हिंदुओं की जान चली गई और 7 घायल हैं।
ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। एक IED भी हटा दिया गया है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। धांगरी में प्रदर्शन के बाद धमाका, यहीं कल आधार कार्ड देख आतंकियों ने हत्याएं की,
धांगरी में हिंदुओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके खत्म होने के कुछ देर बाद ही एक घर में धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। लोगों ने बताया कि रविवार शाम आतंकवादी आए और लोगों को घरों से बाहर निकाला। वे सभी का आधार कार्ड देख रहे थे। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि रविवार शाम फायरिंग के बाद ही आतंकवादियों ने किसी घर में IED रख दिया होगा।