उचाना : मारबल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी

बाइपास रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास सालासर मारबल दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने दुकान मालिक विनित कंदौला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
विनित ने बताया कि हर रोज की तरह अपनी दुकान को सही प्रकार से बंद करके घर गए थे। सुबह जब दुकान पर आए तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था। जो पीतल की टोंटी थी वो सभी ले गए। जो डिब्बे थे टोंटियों के वो खाली दुकान में छोड़ गए। कट्टों में टोंटी भरकर चोर ले गए। खेतों के रास्ते दीवार फांद कर चोर गए है। चोरों के आते-जाते की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। चोर करीब साढ़े पांच से छह लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए।
उन्होंने बताया कि दुकान के चोरी लगभग 12 बजे के करीब आए है। सवा एक बजे के करीब वो दुकान से सामान चोरी करके निकले है। तीन चोर वारदात को अंजाम देने में शामिल थे। दो चोर अंदर थे जबकि एक चोर बाहर रह कर आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था। ये सभी सीसीटीवी कैमरे में कैद है। चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि दुकान के मालिक विनित कंदौला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।