उचाना : मारबल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी

  1. Home
  2. Crime

उचाना : मारबल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी

uchana


बाइपास रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास सालासर मारबल दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने दुकान मालिक विनित कंदौला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।


विनित ने बताया कि हर रोज की तरह अपनी दुकान को सही प्रकार से बंद करके घर गए थे। सुबह जब दुकान पर आए तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था। जो पीतल की टोंटी थी वो सभी ले गए। जो डिब्बे थे टोंटियों के वो खाली दुकान में छोड़ गए। कट्टों में टोंटी भरकर चोर ले गए। खेतों के रास्ते दीवार फांद कर चोर गए है। चोरों के आते-जाते की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। चोर करीब साढ़े पांच से छह लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए।  
उन्होंने बताया कि दुकान के चोरी लगभग 12 बजे के करीब आए है। सवा एक बजे के करीब वो दुकान से सामान चोरी करके निकले है। तीन चोर वारदात को अंजाम देने में शामिल थे। दो चोर अंदर थे जबकि एक चोर बाहर रह कर आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था। ये सभी सीसीटीवी कैमरे में कैद है। चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि दुकान के मालिक विनित कंदौला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National