वार-पलटवार का दौर : BJP वालों, तुम्हारा दूल्हा कौन है? आप ने पूछा सवाल
राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान से पहले राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है।
रविवार सुबह आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया। सोशल मीडिया एक्स पर जारी वीडियो पर लिखते हुए मुख्यमंत्री चेहरे पर सवाल किया। आम आदमी पार्टी ने सवाल पूछा कि भाजपा वालों तुम्हारा दूल्हा कौन?... अपने दूल्हे का नाम तो बताओ।
वहीं, भाजपा ने भी रविवार को दो पोस्टर जारी किए। एक पोस्टर में लिखा AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी। जबकि दूसरे पोस्टर में लिखा -दिल्ली के दिल में मोदी।
उधर, विधानसभा चुनाव के लिए बिछी सियासत में आप अपनी साख बचाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है तो भाजपा दिल्ली में वनवास खत्म करना चाहती है। कांग्रेस भी करो या मरो वाले मुकाबले के लिए मैदान में है। दो चुनावों में शून्य पर सिमटी कांग्रेस और 70 में से महज 8 सीटें ही जीतने वाली भाजपा ने जिस तरह उम्मीदवारों का चयन किया है, उससे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों पार्टियां इस बार आप को शिकस्त देने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।