Avatar: The Way of Water को करोड़ों का झटका!
- फिल्म की कमाई में करोड़ों रुपए का नुकसान
Avatar: हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water) रिलीज होते ही दुनियाभर में छा गयी। ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है इसे लेकर निर्देशक की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म ने कमाई के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए।
हिंदी वर्जन यूट्यूब पर लीक
पिछले 5 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगभग 160 से 162 करोड़ की कमाई कर चुकी है, लेकिन अब फिल्म की कमाई में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। दरअसल, ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का हिंदी वर्जन यूट्यूब पर लीक हो गई है।
60 हजार से ज्यादा व्यू
यूट्यूब पर 3 घंटे पहले अपलोड हुई इस फिल्म को अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, कई लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया होगा। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई पर कितना असर पड़ेगा ये आने वाला वक्त बताएगा।
इससे पहले भी कई फिल्में यूट्यूब पर लीक हो चुकी हैं। इसका पहला पार्ट 13 साल पहले आया था। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में जेम्स कैमरून की मेहनत रंग लायी।
ये भी पढ़ें-
Gohana : पीट पीट कर जानलेवा हमला करने वाला सुमित कैरा आहुलाना गिरफ्तार (k9media.live)