बंद कमरे में बच्चों के साथ फूट-फूटकर रोये शाहरुख खान, बोले- पठान केटरिंग शुरु करूंगा

  1. Home
  2. Entertainment

बंद कमरे में बच्चों के साथ फूट-फूटकर रोये शाहरुख खान, बोले- पठान केटरिंग शुरु करूंगा

बच्चों के साथ रोए खाएं


मुंबई। किंग खान की मूवी 'पठान' पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पठान को कई राज्यों में बैन लगाने की भी बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में करीब 4 सालों बाद पर्दे पर वापसी कर रहे किंग खान के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई है। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन के दौरान बातचीत में हार का दुखड़ा भी साझा किया है। शाहरुख खान ने कहा कि हार का सामना काफी मुश्किल होता है।

शाहरुख खान ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि जब साल 2014 में केकेआर के कुछ मैच UAE में हुए थे। तब उनकी टीम लगातार हार रही थी। टीम की हार पर शाहरुख खान को एक बार जमकर रोना आया था और होटल के कमरे में बच्चों की तरह रोए थे। इतना ही नहीं शाहरुख खान के साथ सुहाना और आर्यन खान भी कमरे में खूब रोए थे।

साथ ही उन्होंने प्रमोशन के दौरान बातचीत में कई सवालों का मजाकिया अंदाज में भी जवाब दिया। पठान फिल्म का गाना बेशरम रंग को लेकर विवाद जारी है। गाने का जमकर विरोध हो रहा है। ऐसे में शाहरुख खान ने बताया कि अगर वे एक्टिंग छोड़ते हैं तो पठान केटरिंग शुरू करेंगे। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने बताया कि वे बाजीगर बेकरी भी शुरू कर सकते हैं। साथ ही मिठाई की दुकान में भी उनकी खासी रुचि है। हालांकि शाहरुख खान ने ये सब मजाक में कहा है।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड फिल्म पठान के रिलीज होने में करीब एक महीने का समय बचा है। लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म की चर्चा जारी है। विरोध के बीच शाहरुख खान भी अपनी फिल्म पठान का लगातार प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान ने हाल ही में प्रमोशन के दौरान सवालों के जवाब में ये सभी बातें कही थीं।

ये भी पढ़ें-

My Story: मैंने अपने पति को तीन बार धोखा देते हुए पकड़ा है, मेरा उसके साथ रहने का मन नहीं करता (k9media.live)

Gohana : पीट पीट कर जानलेवा हमला करने वाला सुमित कैरा आहुलाना गिरफ्तार (k9media.live)

जीत की खुशी में महिला स्टेडियम में हुई टॉपलेस, मेसी की दीवानगी में उतारी ब्रा, वीडियो वायरल (k9media.live)

लड़कियों को छम्मक-छल्लो या आइटम कहा तो होगी 3 साल की जेल (k9media.live)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National