लड़कियों को छम्मक-छल्लो या आइटम कहा तो होगी 3 साल की जेल

  1. Home
  2. NATIONAL

लड़कियों को छम्मक-छल्लो या आइटम कहा तो होगी 3 साल की जेल

लड़कियों पर कमेंट करने वालों को होगी जेल

लड़कियों पर मनचाहे कमेंट्स करने वाले अब सावधान हो जाएं। क्योंकि अगर आपने किसी लड़की से 'छम्मक-छल्लो, आइटम या चुड़ैल', कहा तो इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी


लड़कियों पर मनचाहे कमेंट्स करने वाले अब सावधान हो जाएं। क्योंकि अगर आपने किसी लड़की से 'छम्मक-छल्लो, आइटम या चुड़ैल', कहा तो इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर 3 साल की जेल होगी। 

दरअसल आज के इस दौर में लड़कियों और महिलाओं पर छींटाकशी करना, भद्दे कमेंट्स करना तो जैसे कुछ लोगों के लिए फैशन बन चुका है। जब तक वो औरतों पर भद्दे कमेंट्स और अश्लील इशारे ना करें तो जैसे उनका पेट ही नहीं भरेगा। हालांकि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त है कड़ी कार्रवाई भी करता है फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे लोगों के लिए आईपीसी के तहत जेल में डालने तक का प्रावधान है?
ऐसे में आपको जानकारी दे दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी NCIB ने एक पोस्ट किया और ये बताया कि 'यदि कोई व्यक्ति किसी स्त्री को आवारा, छम्मक-छल्लो, आइटम, चुड़ैल, कलमुखी, चरित्रहीन जैसे शब्दों से संबोधित करता है या अश्लील इशारे करता है, जिससे उसके लज्जा का अनादर हो, तो उसे आईपीसी की धारा 509 के तहत 3 साल तक जेल/आर्थिक दंड या दोनों हो सकता है। 

हालांकि अब ये ट्वीट सामने आने के बाद लोगों की  पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया है। तो सभी को पालन करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National