Bhediya Box Office Collection Day 1: Varun Dhawan की Bhediya का Opening Day पर कलेक्शन

  1. Home
  2. Entertainment

Bhediya Box Office Collection Day 1: Varun Dhawan की Bhediya का Opening Day पर कलेक्शन

bhediya varun dhawan

Bhediya Box Office Collection Day 1- 


Bhediya Box Office Collection Day 1 : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' (Bhediya) कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। बता दें निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म 'भेड़िया' में वरुण धवन, कृति सेनन के अलावा दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।  वही इस फिल्म में कमाल का वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। 

'Bhediya' का First Day का Collection (Bhediya Box Office Collection Day 1)
आपको बता दें वरुण धवन की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज था और ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने मूवी को अच्छे रिव्यू दिए।  लेकिन इसके बावजूद फिल्म को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। बता दें ओपनिंग डे पर फिल्म ने 6.70 से 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।  हालांकि ये शुरुआती आंकड़े और इसमें हल्का फेरबदल हो सकता है। हालाँकि  'भेड़िया' डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाई। हालांकि उम्मीद की जा रही थी मूवी 8-9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। लेकिन जो कमाई सामने आई है वो इससे भी कम है। वहीं, वरुण धवन की फिल्म के सामने अजय देवगन की मूवी दृश्यम 2 भी है, जो टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।  फिल्म ने रिलीज के 7 दिन बाद ही 100 करोड़ कमा लिए है।  

वीकेंड पर टिकी है 'Bhediya' की उम्मीदें (Bhediya Box Office Collection Day 1)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भेड़िया करीब 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में उस हिसाब से फिल्म ने अपनी लागत के 10 प्रतिशत से ज्यादा का बिजनेस किया है जिसे अच्छा तो कहा ही जा सकता है। डिस्ट्रीब्यूटर्स की सारी उम्मीदें अब शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी हैं। क्योंकि 'दृश्यम 2' की कमाई में भी वीकेंड पर ही उछाल आया था। अब देखना है कि फिल्म आने वाले दिनों में क्या कमाल दिखा पाती है। 

यह भी पढ़े:

Bollywood Actress Beauty Secrets : बॉलीवुड हसीनाओं के इन Beauty Tips को फॉलो करके

Anjali Arora Night Video: MMS Leak के बाद इस तरह आईं नजर सुनसान सड़क पर, देखे वीडियो

Bathtub में नहाते हुए टीवी एक्ट्रेस ने करवाया Hot Photoshoot 

गुलाब जल स्किन को पहुंचा सकता ये फायदे, कैसे करना है उपयोग, जानें -

* Dushyant Chautala : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कृषि सेक्टर पर फोकस करें अधिकारी

Around The Web

Uttar Pradesh

National