कपिल शर्मा ने कियारा आडवाणी से पूछा बेडरुम से जुड़ा ऐसा सवाल कि शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस...!

  1. Home
  2. Entertainment

कपिल शर्मा ने कियारा आडवाणी से पूछा बेडरुम से जुड़ा ऐसा सवाल कि शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस...!

कियारा आडवाणी


देश के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने “द कपिल शर्मा शो ” के जरिए दर्शकों को जमकर गुदगुदाते हैं। उनके इस शो में कई सारे कॉमेडियन एक्ट करते हैं। कई बड़े सेलेब्रिटी अपनी फिल्मों का प्रोमेशन करने आते हैं। कपिल शर्मा अक्सोर अपने शो में अपनी पत्नीे को छोड़ गर्लफ्रेंड पर डोरे डालते रहते हैं।

अब कपिल क्रिसमस के एपिसोड में अपनी पत्नी बिंदू यानि सुमोना चक्रवर्ती का मजाक उड़ाते नजर आएंगे। इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। कपिल कियारा के साथ जमकर फ्लर्ट करते दिखाई देंगे। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें कपिल एक बार फिर अपनी पत्नी  और गर्लफ्रेंड के साथ मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में कपिल सुमोना से कहता है कि कितनी बार कहा है, जब कियारा आया करे तो मुझे भैया कहा करो।’

तभी कपिल की गर्लफ्रेंड गजल आती है और विक्की कौशल से क्रिसमस पार्टी में चलने का कहती हैं। वहीं कपिल इस एपिसोड में कियारा से एक पर्सनल सवाल पूछते हैं जिसे सुन कियारा शर्मा जाती हैं। कपिल कियारा आडवाणी के जल्दीव सोने की आदत पर कमेंट करते हैं और कहते हैं कि कियारा के बारे में हमने सुना है कि ये इतनी डिस्पिलेन वाली लड़की हैं कि किसी पार्टी में नहीं जाती, रात के 10 बजे सो जाती हैं। फिर कपिल आगे पूछते हैं कि आपको क्या  सुबह जाकर अक्षय कुमार को उठाना होता है। जिसके बाद कियारा शर्माते हुए हंसने लगती है।

यहां देखिए वीडियो-

 

बता दें कि कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की नई फिल्म गोविंदा नाम मेरा आने वाली है। इसको लेकर तीनों ही सेलिब्रिटी प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- 

बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)

ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)

WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी - दिग्विजय चौटाला (k9media.live)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National