यूट्यूब से जुड़ा ये सच आपकी आंखे खोल देगा, बहुत कम लोगों को पता है कि...
YouTube के बारे में सभी जानते हैं और इस्तेमाल भी करते हैं, सभी के फोन में यूट्यूब जरूर मिलेगा। फिर चाहे गाने देखने की बात हो या फिर lifestyle के अलावा बच्चों के स्टडी मटेरियल देखने की, लगभग सभी लोग YouTube का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस यूट्यूब चैनल की शुरूआत कब और कैसे हुई थी। इसके पीछे एक इंट्रेस्टिंग फैक्ट हैं। यू ट्यूब की शुरूआत 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन-डे को हुई थी।
यू ट्यूब से 10 जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट-
गूगल के बाद YouTube एक सबसे बड़ा सर्च इंजन है।
यूट्यूब की शुरुआत, वैलेंटाइन-डे यानी 14 फरबरी 2005 को 3 दोस्तों Chadhurley, jawedkarim, steve chain ने मिलकर की थी।
सबसे ज़्यादा यूट्यूबर भारत में हैं।
पहला 19 सेकेंड का वीडियो 23 अप्रैल 2005 में अपलोड हुआ जो एक चिड़ियाघर का था।
यूट्यूब पर मौजूद 2.6 बिलियन यूज़र्स डेली 1 बिलियन घंटे यूट्यूब वीडियो देखते हैं।
यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे से अधिक के वीडियो अपलोड होते हैं।
यूट्यूब वीडीयोज पर आने वाले 70% से अधिक Views मोबाइल पर वीडियो देखने से आते हैं।
अमेरिका से भी ज्यादा सऊदी अरब में यूट्यूब देखा जाता है। क्योंकि सऊदी अरब में टि्वटर, फेसबुक और TV बैन है।
“Despacito” अभी तक यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाला वीडियो है।
यूट्यूब हर साल 1 अप्रैल को अपने यूजर के साथ Prank करता है।