WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज

  1. Home
  2. Technology

WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज

व्हाट्सएप


हमारी जिंदगी में कई लोगों से बात करने का जरिए कई बार सिर्फ इंटरनेट की हो जाता है कि लेकिन कई बार जब वो हमसे नाराज हो जाते हैं तो हमे ब्लॉक कर देते हैं ऐसे में लाख कोशिश के बाद भी उनसे बात नहीं कर पाते। अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp  का इस्तेमाल करते हैं और कोई आपसे नाराज हो गया है और उसने आपको ब्लॉक कर दिया है तो आप ब्लॉक होने के बाद भी उस इंसान को मैसेज कर सकते हैं वो कैसे तो ये तरकीब जरूर अपनाएं।

ब्लॉक होने के बाद मैसेज भेजने का पहला तरीका
सबसे पहले तरीके में आप अपने किसी कॉमन दोस्त की मदद लें, जो ब्लॉक करने वाले इंसान से जुड़ा हो। इसके बाद अपने दोस्त से व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाने को कहे जिसमें उस व्यक्ति को जोड़ने को कहे, जिसने आपको ब्लॉक किया है। इसके बाद आप अपनी पर्सनल बात करने अपने फ्रेंड को ग्रुप से लेफ्ट कर दें। इस तरह आप ग्रुप में मैसेज भेजें जो सामने वाले व्यक्ति को मिलेंगे और आपकी बातचीत हो सकती है। 

ब्लॉक होने के बाद मैसेज भेजने का दूसरा तरीका-
इस तरीके में आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़ सकता है क्योंकि इस तरीके में आपकी Whatsapp चैट का नुकसान हो सकता है, साथ ही सभी ग्रुप से भी आप रिमूव हो जाएंगे। इस तरीके में सबसे पहले Whatsapp की सेटिंग्स में जाएं वहां अकाउंट ऑपशन में जाकर Delete My Account पर क्लिक करें। अब दोबारा से व्हाट्सएप को इंस्टाल करें और अकाउंट बनाएं। इसके बाद आप उस व्यक्ति को मैसेज भेज पाएंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया था। लेकिन ध्यान दें कि इस प्रक्रिया में आप सभी व्हाट्सऐप ग्रुप से रिमूव हो जाते है। अगर आप उन सभी ग्रुप में फिर से जुड़ना चाहते हैं तो आपको एडमिन से इसकी रिक्वेस्ट करनी होगी। 

 

ये भी पढ़ें-

Shah Rukh Khan cries bitterly with kids in a closed room, says Pathan will start catering (k9media.live)

स्कूल में सफेद साड़ी में दिखता है साया, अपने आप खुलता है गेट, UP के इस भूतिया स्कूल से खौफ में लोग (k9media.live)

फेमस यूट्यूबर ने खोला राज, बताया कैसे एक साथ प्रेग्नेंट हुई दोनों पत्नियां (k9media.live)

Avatar: The Way of Water को करोड़ों का झटका! (k9media.live)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National