फेमस यूट्यूबर ने खोला राज, बताया कैसे एक साथ प्रेग्नेंट हुई दोनों पत्नियां

  1. Home
  2. Entertainment

फेमस यूट्यूबर ने खोला राज, बताया कैसे एक साथ प्रेग्नेंट हुई दोनों पत्नियां

दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट


यूट्यूबर अऱमान मलिक की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं। इसके बाद से ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ट्रोलर्स उनके परिवार पर तरह-तरह की टिप्पणी कर अपनी भडास निकाल रहे हैं। लेकिन अब यूट्यूबर अरमान मलिक ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है साथ ही अपनी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने का सीक्रेट भी शेयर किया है।

कैसे दोनों पत्नियां एक साथ हुई प्रेग्नेंटः अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने बताया कि पायल और मेरी प्रेग्मेंसी में 1 महीने का फर्क है। मेरा प्रेग्नेंस टेस्ट पहले पॉजिटिव आया था। पायल के शरीर में केवल एक ही आईवीएफ ट्यूब है इसलिए वो नेचुरली कंसीब नहीं कर पा रही थी। इसके बाद हमने डॉक्टर्स की सलाह ली। टेस्ट किया तो फिर नेगेटिव आया लेकिन अगली बार ट्राई करने पर पायल की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। हमारे दोनों के प्रेग्नेंसी में करीब 1 महीने का अंतर है।

एक साथ प्रेग्नेंट हुई दो पत्नियां

अरमान की पत्नी कृतिका ने ट्रोलर्स को करारा जबाव देते हुए कहा कि हमें ऑनलाइन ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें एक साथ गुड न्यूज अपने फैन्स के साथ शेयर करना थी। इसलिए पायल की प्रेग्नेंसी के बाद फोटो शेयर की। अरमान ने जैसे ही इस न्यूज को शेयर किया। लोगों ने हमें ट्रोल करना शुरु कर दिया। अरमान ने कहा कि छोटी सोच वाले लोग ही हमेशा छोटी बातें करते हैं। ऐसे लोगों की बातों से हमारी जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ता। जो लोग हमें अच्छे से जानते हैं वे हमारी खबर से खुश हैं। अरमान सोशल मीडिया के जरिए ब्लॉग्स बनाते हैं। उनकी यूट्यूब पर काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह अपनी दोनों पत्नियों और एक बच्चे के साथ ब्लॉग्स शेयर करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें-

अंडा खाते हैं तो जरूर पढ़े ये खबर, कहीं सेहत से हो तो नहीं हो रहा खिलवाड़? (k9media.live)

Find out who made the first kiss, whose hand behind the French kiss, whose story is very interesting (k9media.live)

Shah Rukh Khan cries bitterly with kids in a closed room, says Pathan will start catering (k9media.live)

97 साल की महिला ने की 10 हजार 500 लोगों की हत्या (k9media.live)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National