दीपिका की ‘बेशर्म रंग’ बिकिनी बवाल के बीच नेहा शर्मा ने शेयर की ऐसी photos, कि फटी रह गई फैंस की आंखे

  1. Home
  2. Entertainment

दीपिका की ‘बेशर्म रंग’ बिकिनी बवाल के बीच नेहा शर्मा ने शेयर की ऐसी photos, कि फटी रह गई फैंस की आंखे

neha sharma


शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की मूवी पठान (pathan) का गाना बेशर्म रंग दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग की वजह से विवादों में है। कुछ लोगों का आरोप है कि इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जो कि बेहद आपत्तिनजक है। इस बीच नेहा शर्मा ने बिकिनी में अपनी ऐसी फोटोज पोस्ट की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। यहां तक की उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। 
 
भगवा कलर की बिकिनी में नेहा- नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें वह भगवा कलर की मोनोकिनी में नजर आ रही हैं, पहली फोटो में वह समंदर को निहारती दिख रही हैं और दूसरी फोटो में उनको बीच पर बैठकर पोज देते देखा जा रहा है। हालांकि बाकी फोटोज में नेहा ने सिर्फ समंदर के किनारे का खूबसूरत नजारा दिखाया है।
 

ट्रोलर्स ने जमकर किया ट्रोल-

भगवा बिकिनी पहली हो और बवाल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कॉमेंट सेक्शन में कुछ लोग नेहा शर्मा की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, भगवा कलर की मोनोकिनी को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है एक यूजर ने लिखा, भगवान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान दूसरे यूजर ने लिखा, भगवा रंग पहनकर बदन की नुमाइश, वहीं एक यूजर ने लिखा, ये केसरी रंग है. एक्ट्रेस को बॉयकॉट करो। 
इन फिल्मों में काम चुकीं नेहा शर्मा-

बता दें नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने साउथ फिल्म 'चिरुथा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म को करने के बाद नेहा ने 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'तुम बिन 2' और 'मुबारकन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।  
म्यूजिक एल्बम का रह चुकी हिस्सा-

 

फिल्मों के अलावा नेहा शर्मा ने वेब सीरीज और कई शानदार म्यूजिक एल्बम्स में भी जलवा दिखाया है, लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी। हालांकि, वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं।

ये भी पढ़ें- 

ऊर्फी की छोटी बहन अस्फी ने शेयर की ऐसी बोल्ड तस्वीरें, फोटो (k9media.live)

OMG! एक- दो नहीं 20 लाख में बिकता है ये खरबूजा, हैरान कर देगी खासियत (k9media.live)

मैं अपनी पत्नी की बड़ी बहन को पसंद करने लगा हूं, वो बहुत सुंदर है, मैं उसके साथ.... (k9media.live)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National