दीपिका की ‘बेशर्म रंग’ बिकिनी बवाल के बीच नेहा शर्मा ने शेयर की ऐसी photos, कि फटी रह गई फैंस की आंखे
ट्रोलर्स ने जमकर किया ट्रोल-
भगवा बिकिनी पहली हो और बवाल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कॉमेंट सेक्शन में कुछ लोग नेहा शर्मा की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, भगवा कलर की मोनोकिनी को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है एक यूजर ने लिखा, भगवान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान दूसरे यूजर ने लिखा, भगवा रंग पहनकर बदन की नुमाइश, वहीं एक यूजर ने लिखा, ये केसरी रंग है. एक्ट्रेस को बॉयकॉट करो।
इन फिल्मों में काम चुकीं नेहा शर्मा-
बता दें नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने साउथ फिल्म 'चिरुथा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म को करने के बाद नेहा ने 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'तुम बिन 2' और 'मुबारकन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
म्यूजिक एल्बम का रह चुकी हिस्सा-
फिल्मों के अलावा नेहा शर्मा ने वेब सीरीज और कई शानदार म्यूजिक एल्बम्स में भी जलवा दिखाया है, लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी। हालांकि, वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं।
ये भी पढ़ें-
ऊर्फी की छोटी बहन अस्फी ने शेयर की ऐसी बोल्ड तस्वीरें, फोटो (k9media.live)
OMG! एक- दो नहीं 20 लाख में बिकता है ये खरबूजा, हैरान कर देगी खासियत (k9media.live)
मैं अपनी पत्नी की बड़ी बहन को पसंद करने लगा हूं, वो बहुत सुंदर है, मैं उसके साथ.... (k9media.live)