Selfiee फ्लॉप होने पर Karan Johar को दी देश छोड़कर भागने की सलाह
बॉलीवुड एक्टर बोले- मुकेश अंबानी का कर्ज चुकाने के लिए घर बेचना…....
Selfiee : बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर. खान उर्फी केआरके आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड सितारों पर अपनी टिप्पणी को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी उनके निशाने पर कोई फिल्म तो कभी कोई कलाकार और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर होते हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में
इन्हीं ट्विट्स की वजह से कई बार वो मुश्किलों में घिर चुके है। केआरके एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार कमाल खान ने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म सेल्फी के बहाने करण जौहर पर निशाना साधा और उन्हें देश छोड़कर जाने की सलाह दी।
Film #Selfiee will do max lifetime business ₹12Cr! Means Karan Johar will get share of ₹5Cr! This is enough to bear his office expenses for one month. I believe Karan should run away to USA. Otherwise he has to sell his house to pay back loan of Mukesh Ambani.
— KRK (@kamaalrkhan) February 26, 2023
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा
केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि ‘फिल्म ‘सेल्फी’ का अधिकतम लाइफटाइम कलेक्शन 12 करोड़ रुपये होगा! मतलब करण जौहर को पांच करोड़ रुपये का शेयर मिलेगा!ऑफिस का एक महीने का खर्च निकालने के लिए यह धनराशि पर्याप्त है। मुझे लगता है कि करण जौहर को अब यूएसए भाग जाना चाहिए नहीं तो मुकेश अंबानी का कर्ज चुकाने के लिए उन्हें अपना घर बेचना पड़ेगा।
सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किया
वो यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘करण जौहर एक भले व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किया। फिल्म ड्राइव को सीधा ओटीटी पर रिलीज कर दिया। जिससे सुशांत खुश नहीं थे। उनकी मौत के बाद से ही करण की फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं।
ये भी पढ़ें-
* गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा
* गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा
* Pulwama News : 48 घंटे के अंदर कश्मीरी पंडित के हत्यारे को किया ढेर
* शुभमन गिल ने जड़ा था शतक, केएल राहुल की जगह ओपनिंग का मौका
* न्यूजीलैंड ने कर दिया कमाल, फॉलोऑन के बाद जीत लिया मैच
* Pakistan : पाकिस्तान आर्थिक संकट में, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ दे सकते हैं इस्तीफा
* Sidhu Moose Wala : पंजाब पुलिस की सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दूसरी बड़ी लापरवाही