शादी के 33 साल बाद शाहरुख़ की पत्नी ने बदला धर्म; वजह जान फैंस ने किया ट्रोल

  1. Home
  2. Entertainment

शादी के 33 साल बाद शाहरुख़ की पत्नी ने बदला धर्म; वजह जान फैंस ने किया ट्रोल

shahrukh


इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक है शारुख खान और गौरी खान की जोड़ी। क्योंकि इन दोनों के प्यार के बीच धर्म नहीं आ सका। इनके रिश्ते को 33 साल बीत गए है। इनकी शादी 21 अक्टूबर 1991 में हुई थी। इन दोनों को प्यार की मिशाल माना जाता है। ऐसे में अब सोशल मीडिया एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिससे ये माना जा रहा है कि शादी के 33 साल बाद गौरी खान ने अपना धर्म बदल लिया है और इस्लाम कबूल कर लिया है। आखिर इन फोटोज का क्या सच है ??


ये फोटोज मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थल मक्का की है। फोटोज में दिखाया गया है कि शाहरुख खान और गौरी खान मक्का में पवित्र काबा के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। ये फोटोज पूरी तरह से फेक हैं। गौरी ने एक बार कॉफी विद करण में बताया था कि हमारे घर में दीवाली, होली या ईद सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाते हैं। शाहरुख काम में बिजी रहते हैं इसलिए घर में त्योहार की तैयारियां मैं ही करती हूं। मैं हिंदू हूं इसलिए बच्‍चों पर इसका असर ज्‍यादा रहा है। 

गौरी ने आगे कहा था कि मैं हिंदू होकर भी अपने पति के धर्म का पूरी तरह से सम्मान करती हूं। लेकिन मैंने अपना धर्म कभी नहीं बदला..हम दोनों धर्म के बीच बैलेंस बनाकर रहते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National