Sidharth-Kiara Wedding Reception Photos : सिद्धार्थ-कियारा ने मुंबई ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पर मचाई धूम
पहुंचे बॉलीवुड के ये फेमस स्टार, देखें तस्वीरें
Sidharth-Kiara Wedding Reception Photos : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने रविवार को अपने मुंबई रिसेप्शन में एक ग्लैमरस जोड़ी बनाई। मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा स्टाइल में पहुंचे और पार्टी में मौजूद पैपराजी को पोज दिए। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे है। पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'एक्स' आलिया भट्ट भी नजर आईं। आलिया भट्ट के अलावा इस पार्टी में करीना कपूर, करण जौहर सहित ये बड़े स्टार्स पहुंचे है। मल्होत्रा और आडवाणी एक साथ आए और परफेक्ट फैमिली पिक्चर के लिए पोज़ दिया। 9 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा ने दिल्ली में शादी का पहला रिसेप्शन दिया था।
शादी के रिसेप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार, कियारा आडवाणी का परिवार मल्होत्रा और आडवाणी। पार्टी में जाने वाली पहली बॉलीवुड हस्ती अभिषेक बच्चन थे। अभिनेता ने इसे पूरी तरह से काले रंग की पोशाक पहनी थी। आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा और अभिनेता ने नीतू कपूर और अयान मुखर्जी के साथ पोज़ भी दिया। काजोल और अजय देवगन नवविवाहित जोड़े को बधाई देते हुए।
ये भी पढ़ें-
* Turkey-Syria Earthquake Updates Today : दोनों देशों में अब तक मरने वालों की संख्या 34 हजार
* Bigg Boss 16 Finale : रैपर एमसी स्टैन ने जीता 'बिग बॉस 16' का खिताब
* Anmol Sharma Founder - बिना दान दहेज के शादी कर अनमोल बने मिसाल
* Pakistan - डिफाल्टर होने की दहलीज पर
* 10 Rs का Note........छोटी सी प्रेम कहानी
* हिमाचल वासियों के लिए बुरी खबर! धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट मैच, सामने आई बड़ी वजह
* हेलीकॉप्टर में बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा रेवाड़ी का कंप्यूटर टीचर, पिता का सपना किया पूरा
* Adil Khan Durrani Rape Case : राखी सावंत के पति आदिल पर लगा रेप का आरोप
* Dushyant Chautala : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से बदलेगी हरियाणा की तस्वीर - डिप्टी सीएम
* सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब और अधिक मिलेगी पेंशन, इस दिन से पहले का अप्लाई
* Sidharth Malhotra And Kiara Advani : आज मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
* Gulmohar Trailer Out- एक फैमिली ड्रामा लेकर आ रहे मनोज बाजपेयी
* गोहाना में महम रोड जाम करने वालों पर FIR:PPP में इनकम को लेकर फूटा था गुस्सा; तहसीलदार बोले- शांति भंग की