हिमाचल वासियों के लिए बुरी खबर! धर्मशाला में नहीं होगा तीसरा टेस्ट मैच, सामने आई बड़ी वजह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच कुल 4 टेस्ट होने हैं. पहला टेस्ट नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. वही दूसरा टेस्ट राजधानी दिल्ली में खेला जाना है. जबकि, तीसरे टेस्ट का आयोजन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में किया जाना था लेकिन अब यह नामुमकिन होता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार इसे दूसरे मैदान पर शिफ्ट किया जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो धर्मशाला स्टेडियम की आउट फील्ड की मरम्मत कराई जा रही है. जिस वजह से इसे दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है. यह बेशक हिमाचल प्रदेश के वासियों के लिए बुरी खबर है. हालांकि, एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) को उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट तक यह पिच खेलने लायक हो जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च तक खेला जाएगा.