गोहाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
अवैध हथियार की पुर्व की एक घटना में हथियारों का एक और तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, न्यायालय मे पेशकर भेजा जेल
जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने अवैध हथियार की एक पुर्व की घटना में अवैध हथियारों के एक और तस्कर को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी नितिन पुत्र पूर्ण सिंह निवासी सोरखा जिला मेरठ UP का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 10 अक्तूबर 2022 को CIA गोहाना में नियुक्त मुख्य सिपाही हरेंदर अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में सरगथल से रोलद रोड की सीमा में मौजूद था कि इन्हें पेट्रोल पंप के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया था। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान अजय पुत्र हरिप्रकाश निवासी सरगथल के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से दो अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर मिले थे। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध हथियार को मनीष उर्फ मोनू पुत्र महाबीर निवासी बिधल जिला सोनीपत से लिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
अनुसन्धान टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त एक आरोपी मनीष उर्फ मोनू पुत्र महाबीर निवासी बिधल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त एक और आरोपी नितिन पुत्र पूर्ण सिंह निवासी सोरखा जिला मेरठ UP को भी गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
* Koshyari Resignation Accepted : कोश्यारी की जगह रमेश बैस बने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल
* Captain Amarinder Singh: कैप्टन अमरिंदर को लेकर लगाए कयास गलत निकले
* Athiya Shetty Trolled : मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं पहनने पर ट्रोल हुईं अथिया शेट्टी
* Rishabh Pant After Accident : बैसाखी के सहारे चलते दिखे ऋषभ पंत
* 10 Rs का Note........छोटी सी प्रेम कहानी
* WTC Final: भारत टेस्ट चैंपियनशिप की दहलीज के और करीब
* कुड़ियां ने तेरी पर अक्षय कुमार ने नोरा फतेही के साथ किया Close Dance
* Electrical Charging Start At Petrol Pumps in Punjab
* अब कपड़े सुखाने की क्लिप से Urfi Javed ने बना दी अजीबोगरीब ड्रेस
* डेबिट कार्ड पर फ्री मिलता है 10 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस
* डॉक्टरों और नर्सों के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड
* Okaya Electric Scooter Launch - Okaya EV ने लॉन्च किया फास्ट एफ3 वॉटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर