डेबिट कार्ड पर फ्री मिलता है 10 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस

  1. Home
  2. NATIONAL

डेबिट कार्ड पर फ्री मिलता है 10 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस

debit card insaurance

जाने पूरा प्रोसेस


Debit Card Insurance: एटीएम कार्ड ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है। पैसा निकालने के लिए आपको बैंक में कतार में नहीं लगना पड़ेगा। एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, एटीएम कार्ड कई अन्य लाभों के साथ भी आते हैं जिनके बारे में  हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती।  लगभग सभी बैंक, चाहे निजी हों या सार्वजनिक - परिचालन बैंक खाता रखने वाले अपने ग्राहकों को दुर्घटनावश अस्पताल में भर्ती होने या दुर्घटना में मृत्यु होने पर कवर प्रदान करते हैं।

मानदंड के तहत प्रदान की जाने वाली बीमा की सीमा ग्राहक से ग्राहक बैंक लेनदेन के आधार पर 50000 रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक होती है। लोग बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवर के बारे में जानने से हिचकते हैं और न ही बैंक अपने ग्राहकों को कोई जानकारी प्रदान करते हैं। ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी कवर ऑफर कर रहे हैं।  

बीमा के लिए क्लेम कैसे करें

लोगों को शायद ही इस बात की जानकारी हो जिसके कारण वे कोई भी बीमा क्लेम करने से कतराते हैं। बीमा के लिए दावा करने के लिए, संबंधित व्यक्ति के साथ दुर्घटना होते ही आपको पुलिस को सूचित करना होगा। दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति से संबंधित सभी प्रासंगिक दस्तावेज अपने पास रखें। यदि व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है, तो आपको सभी चिकित्सा दस्तावेज अपने पास रखने की आवश्यकता है या यदि किसी भी तरह से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में आपके पास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, पुलिस रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र और एक वैध प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। मृत व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस। आपको बैंक को यह भी बताना होगा कि कार्डधारक ने 60 दिनों के भीतर एटीएम कार्ड के जरिए कुछ वैध लेनदेन किया है।

अगर SBI की बात करे तो उस में हमें जो राशि मिलती है, वह अलग अलग  डेबिट कार्ड पर निर्भर करती है जैसे कि -

  • गोल्ड डेबिट कार्ड पर - 2 लाख 
  • प्लेटिम डेबिट कार्ड पर - 5 लाख 
  • प्रीमियम बिज़नेस कार्ड पर -5 लाख 
  • सिग्नेचर डेबिट कार्ड पर -10 लाख 

एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है। अगर आप एयर ट्रेवल के लिए अपने डेबिट कार्ड से टिकट लेते है तो एक्सीडेंटल केस में यह अमाउंट डबल हो जाएगा। क्लेम के लिए डेबिट कार्ड 90 दिन के अंदर यूज़ होना चाहिए। जिस के बाद आप बैंक से फोम लेकर अपने सभी डाक्यूमेंट के साथ उसको फील कर सकते है। उसके बाद फोम जमा करने के 90  दिन बाद ही आपका सेटल हो जाएगा। और राशि नोमनी के अमाउंट आ जायेगी।   

ये भी पढ़ें- 

डॉक्टरों और नर्सों के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड

Okaya Electric Scooter Launch - Okaya EV ने लॉन्च किया फास्ट एफ3 वॉटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ind Vs Aus: तीसरे ही दिन भारत ने उखाड़े कंगारुओं के तंबू

Lalu Yadav : बेटी रोहिणी ने कही 'दिल छू लेने वाली बात'

Cold Drink Junk Food - भारत में बढ़ रहा फ्राइज और फिज का क्रेज

टीम इंडिया ने कंगारुओं पर कसा शिकंजा, 223 रन की बढ़त हासिल की

Kiara Advani-Sidharth Malhotra - नई बहू के रूप में सिंपल और स्टनिंग लग रही कियारा आडवाणी

Female Passenger Died in Flight - फ्लाइट में तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत

India Earthquake Prediction- भारत में शक्तिशाली भूकंप आने की आशंका

70 साल के ससुर को दिल दे बैठी 28 साल की बहू, रचाई शादी, यहां जानिए इस अंधे प्यार की कहानी

जर्मनी की गोरी को हुआ हरियाणवी छोरे से प्यार

* हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, ताज़ा बर्फबारी और बारिश का अनुमान

Around The Web

Uttar Pradesh

National